Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा जेल में बंद 86 किसानों को सोमवार को जमानत मिल गई है। सोमवार देर शाम तक इनकी रिहाई की प्रक्रिया जारी रही। बताया जा रहा है कि इन सभी पर पर सरकार व पुलिस के खिलाफ नारे लगाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, शांति भंग करने तथा आम लोगों की आवाजाही में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं, अब जिला कारागार में 42 किसान कैद है। बताया जा रहा है कि इन किसानों को भी जल्द रिहा किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के वकीलों ने किसानों की जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। उसी के आधार पर किसानों को रिहा किया जा रहा है।
तारीख पर होना होगा हाजिर
अभियोजन पक्ष ने विरोध करते हुए आरोपियों को जमानत न दिए जाने की अपील की, लेकिन आरोपियों के वकील व सिविल एंड क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किलों पर लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं। आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास न होने और अपराध की अधिकतम सजा सात साल तक सीमित होने के कारण कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। आरोपियों को 20 हजार के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पेश करने पर रिहा किया जाएगा। कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए कि आरोपी कोर्ट की सभी तारीखों पर व्यक्तिगत रूप से या वकील के माध्यम से उपस्थित रहेंगे।
कोर्ट ने दिए सख्त निर्देश
निर्देश दिए कि आरोपी और उनके जमानतदार अपने स्थायी और वर्तमान पते, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की प्रतियां जमा करेंगे। पते या संपर्क विवरण में किसी भी तरह के बदलाव की स्थिति में अदालत को सूचित करना अनिवार्य होगा।