Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक बाइक सवार को पीछे से दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी बाइक सवार वहां से भाग निकला। जबकि पीड़ित बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी ने थाना सूरजपुर में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में अलीगढ़ निवासी पूनम देवी ने बताया कि उनके पति रामेश्वर शर्मा सूरजपुर में सब्जी व फल की दुकान पर काम करते थे। आठ दिसंबर को वह बाइक से सूरजपुर से दादरी जा रहे थे। जब वह सूरजपुर-दादरी रोड पर देवला लेबर चौक फाना कंपनी के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उनके पति सड़क पर गिर गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पूनम देवी ने पुलिस से उसका सुहाग उजाड़ने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की है।
टक्कर लगने और ऑटो पलटने से दो घायल
सूरजपुर सूर्या कॉलोनी निवासी भैरमदीन कुशवाह ने बताया कि उनका भाई लवलेश कुमार 11 दिसंबर को न्यू हॉलैंड गोल चक्कर से बिसरख जा रहा था। जैसे ही वह बाइक के पास वापस आए तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे भाई घायल हो गया। उसका बायां पैर टूट गया और बाईं आंख के ऊपर माथा फट गया। सिर पर गंभीर चोट आई। इसके अलावा सेक्टर एमिक्रॉन 1 निवासी राम निवास सिंह ने सूरजपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है कि उसके पिता धनजी सिंह ऑटो में सवार होकर जा रहे थे, तभी सूरजपुर पुलिस लाइन के पास एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।