Tricity Today | बिल्डर के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फारेस्ट सोसाइटी में 12 सूत्री मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन ने भी हिस्सा लिया है। आपको बता दें कि आज 10 सितंबर (मंगलवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा का दौरा करने वाले हैं। जबकि गौतमबुद्ध नगर में एक्सपो मार्ट में 11 सितंबर को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। आगामी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में आयोजित होने वाले सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं।
आंदोलन को लेकर सतर्कता बरत रहे अफसर
ऐसे में प्रशासन ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस आंदोलन को लेकर सतर्कता बरत रहा है। अफसर को किसान नेताओं से बातचीत करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच किस नेता और समिति से जुड़े हैं। कई पदाधिकारी ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मैनेजर अनिल शर्मा से मुलाकात की। अनिल शर्मा ने बिल्डर को चिट्ठी लिखकर सभी मांगों से अवगत कराया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
क्यों हो रहा किसानों का प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि बिल्डर के द्वारा सोसाइटी के लोगों को सताया जा रहा है। सोसाइटी की सिक्योरिटी बदहाल है। आए दिन लोगों पर हमले होते हैं। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों की रजिस्ट्री नहीं हुई है। मोटा मेंटेनेंस चार्ज देने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अगर बिल्डर सोसायटी के लोगों की मांगों को पूरा नहीं करता है तो किसान यूनियन उनके खिलाफ और बड़ा आंदोलन करेंगे। जब तक सोसाइटी के लोगों की मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना बिल्डर के खिलाफ चलता रहेगा।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से मौजूद लोग
इस धरना प्रदर्शन में किसान नेताओं के अलावा पैरामाउंट गोल्फफारेस्ट सोसायटी के राहुल भाटी, एनबी जोशी, रामकुमार नागर, रत्नेश शुक्ला, सोबिंदर भाटी, दीपक नागर, अनिल सक्सेना, गौरव सिंह, कैप्टन डीपी सिंह और आशु चौहान शामिल रहे।