Tricity Today | भारतीय किसान यूनियन महासभा संगठन का हुआ विस्तार
Greater Noida News : भारतीय किसान यूनियन महासभा के पदाधिकारियों ने रविवार को दनकौर कस्बे में क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक की। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन की योजना तैयार की गई। जिसका संचालन अरविंद सचिव ने किया।बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशु आटा ने बताया कि 22 अगस्त को होने वाली महापंचायत को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि किसानों को मुआवजा, आबादी बसाने, युवाओं को रोजगार देने और छोटे टोल वालों से पैसे लेने के विरोध में जेवर टोल प्लाजा पर महापंचायत की जाएगी। जिसको लेकर जनजागरण अभियान चलाकर संगठन का विस्तार भी किया जा रहा है।
संगठन का किया विस्तार
इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए मयंक चौहान को जिला सचिव, प्रवेश शर्मा को तहसील सचिव, अमित कुमार को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया और दर्जनों युवाओं को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यमुना एक्सप्रेसवे किसानों की जमीन कम दाम में खरीदकर उसे ऊंचे दामों पर बेचकर बनाया गया है। उसके बावजूद किसानों को टोल देकर गुजरना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे किसान काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि टोल की समस्या को लेकर जेवर टोल प्लाजा पर बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा। जिसको लेकर संगठन की ओर से गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।
टोल की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन धरना
संगठन के लोगों का कहना है कि 22 अगस्त को होने वाले धरने में जेवर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों किसान शामिल होंगे और संबंधित विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो टोल की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जाएगा। इस मौके पर गीता भाटी, मिथलेश भाटी, लोकेंद्र, बिजेंद्र कसान, सुधीर शर्मा, मास्टर तालीम समेत कई अन्य मौजूद रहे।