Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में भारतीय अजगर के साथ क्रूरता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। सेक्टर-10 स्थित एटीएस होमक्राफ्ट हैप्पी ट्रेल्स सोसाइटी में 6 अक्टूबर को हुई इस घटना में दो व्यक्तियों ने अजगर के साथ अमानवीय व्यवहार किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसका के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आरोपी द्वारा सांप के सिर को जबरन अपने मुंह में डालकर उसके जबड़े को दांतों से दबाते हुए देखा गया। गौतमबुद्ध नगर वन विभाग ने पेटा इंडिया के सहयोग से आरोपियों के खिलाफ प्रारंभिक अपराध रिपोर्ट (पीओआर) दर्ज की है। इस अपराध में तीन से सात साल की जेल और न्यूनतम 25,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है। यह कृत्य वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 का गंभीर उल्लंघन है, क्योंकि भारतीय अजगर अनुसूची की संरक्षित प्रजाति है।
अजगर को बचाकर जंगल में छोड़ा
पेटा इंडिया के क्रूरता प्रतिक्रिया समन्वयक वीरेंद्र सिंह ने कहा, "वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि जानवरों के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" उन्होंने बताया कि अजगर को बचाकर जंगल में छोड़ दिया गया है।
पेटा ने दी चेतावनी
पेटा ने मनोरंजन के लिए सांपों के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के शो में इस्तेमाल किए जाने वाले सांपों के साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है, जिससे उनकी दर्दनाक मौत होती है।