गंदगी मिलने पर प्राधिकरण हुआ सख्त, 5 कंपनियों पर लगाया लाखों का जुर्माना

Greater Noida : गंदगी मिलने पर प्राधिकरण हुआ सख्त, 5 कंपनियों पर लगाया लाखों का जुर्माना

गंदगी मिलने पर प्राधिकरण हुआ सख्त, 5 कंपनियों पर लगाया लाखों का जुर्माना

Tricity Today | एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने किया शहर का दौरा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने पर 5 फर्मों (कंपनियों) पर कार्रवाई की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन फर्मों के मासिक भुगतान में से 2% की कटौती की है। इसके अलावा दो अन्य फर्मों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

अमनदीप डुली और अन्नपूर्णा गर्ग ने किया दौरा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर छठ घाटों और शहर की सफाई व्यवस्था देखने का जायजा लेने के लिए एसीईओ अमनदीप डुली और एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने अलग-अलग जगहों का दौरा किया। एसीईओ अमनदीप डुली ने कासना का निरीक्षण किया। कासना के मुख्य मार्ग के साइड वर्ज और सर्विस रोड पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे मिले, जिसके चलते प्राधिकरण ने संबंधित फर्म एजी इनवायरो पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 

कई स्थानों पर कूड़े के ढेर मिले
एसीईओ अमनदीप डुली ने हल्दौनी का भी जायजा लिया। इस दौरान कई जगह कूड़े के ढेर लगे मिले और झाड़ू भी नहीं लगाई जा रही थी, जिसके चलते मैसर्स साईंनाथ सेल्स एंड सर्विस पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने सेक्टर 16बी व 16सी, गौड़ सिटी वन व टू, 130 मीटर रोड, सेक्टर-10 व टेकजोन-4 का भ्रमण किया।

सीईओ रवि कुमार एनजी की शहर वासियों से अपील
इस दौरान जगह-जगह कूड़े के ढेर मिले और झाड़ू भी नहीं लगाई गई थी, जिसके चलते मैसर्स एंटनी वेस्ट हैंडलिंग, मैसर्स आरआर फैसिलिटीज, मैसर्स बिमलराज आउटसोर्सिंग पर कार्रवाई करते हुए मासिक भुगतान मेें से दो-दो फीसदी धनराषि की कटौती करने के निर्णय लिया गया है। इन फर्मों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा लापरवाही मिली तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने ग्रेटर नोएडावासियों से शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग की अपील की है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.