जगत फार्म में अब नहीं मिलेगी 'शंकर की टिक्की' और 'अंकल के मोमोज', सब हुआ गायब

बदल गया ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा बाजार : जगत फार्म में अब नहीं मिलेगी 'शंकर की टिक्की' और 'अंकल के मोमोज', सब हुआ गायब

जगत फार्म में अब नहीं मिलेगी 'शंकर की टिक्की' और 'अंकल के मोमोज', सब हुआ गायब

Tricity Today | जगत फार्म बाजार

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा बाजार जगत फार्म है। जहां की सूरत अब बदल गई है। आज से कुछ दिन पहले जगत फार्म में आपको शंकर की टिक्की और अंकल के मोमोस जैसे फूड्स खाने को मिल जाते थे, लेकिन अब सब कुछ गायब हो गया है। जगत फार्म की सड़क पर कोई भी स्ट्रीट फूड दिखाई नहीं देता है। सब कुछ खत्म हो चुका है, जिनमें से कुछ स्ट्रीट फूड लगाने वाले लोग अपने घर वापस भी चले गए हैं। आखिर ऐसा क्यों हुआ, इसके पीछे बड़ा कारण है। 

कई किलोमीटर दूर से आते हैं लोग
दरअसल, जगत फार्म में काफी ज्यादा भीड़ रहती हैं। ग्रेटर नोएडा में इससे बड़ा बाजार कहीं पर भी नहीं है। यहां पर सभी सेक्टर और आसपास के करीब 10 किलोमीटर के इलाके में रहने वाले लोग शाम के टाइम घूमने आते हैं। लोग शॉपिंग करते हैं और फूड स्टॉल से खाना खाते हैं। 

शाम 5 बजे से लग जाता था जाम
पिछले कुछ महीनों के दौरान जगत फार्म बाजार में स्ट्रीट फूड वालों की संख्या बढ़ गई थीं। यह लोगों के लिए संकट पैदा कर रही थी। सड़कों पर शाम के 5:00 बजे के बाद जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी और रात 10:00 बजे तक बुरा हाल रहता था। हालत यह हो जाती थी कि सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया। इसको लेकर व्यापारियों ने आवाज उठाई। 

लोगों ने सड़कों पर जमाया अवैध कब्जा
व्यापारियों ने कहा कि यह सभी अवैध अतिक्रमण है। शाम होते ही लोग सड़कों पर अवैध रेहड़ी, पटड़ी और ठेली लगा लेते हैं। जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा होती है और हकीकत में ऐसा ही होता था। शाम होते ही लोग सड़कों पर अपना कब्जा जमा लेते थे, जिसकी वजह से जाम लग जाता था। पुलिस भी ट्रैफिक को सामान्य करवाने के लिए लगी रहती थी, लेकिन उसके बावजूद भी हालत कंट्रोल में नहीं थी। 

मजबूरी में लिया यह फैसला
अब इसलिए फैसला लिया गया कि जगत फार्म में कोई भी स्ट्रीट फूड की दुकान नहीं लगेगी। अब जगत फार्म से काफी हद तक अवैध कब्जा गायब हो चुका है। कहीं पर भी स्ट्रीट फूड की दुकान नहीं लगती है। जहां पर भी दिखाई देती है, उसको हटाने का काम किया जाता है। 

फेमस स्ट्रीट फूड गायब
जगत फार्म में स्ट्रीट फूड की काफी दुकानें थीं। जैसे बागपत वाले शंकर चाट और टिक्की, अंकल के मोमोज, पंडितजी के स्पेशल बर्गर और लखनऊ के कबाबी रोल काफी फेमस थे। हालांकि, पूरी तरीके से भी खत्म नहीं हुआ है। जो दुकानों सड़क से अंदर है, उनको हटाया नहीं गया है। बाकी जो सड़क पर कब्जा जमाते थे, केवल उनका हटाया गया है। इससे लोगों को जाम से निजात मिल रही है। अब देखना यह है कि कब तक ऐसा चलता रहेगा। आखिर कब तक ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा बाजार में जाम मुक्त शाम बनी रहेगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.