ये तालाब नहीं ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा बाजार जगत फार्म है, देखिए झूठे वादों का वीडियो

हाल-ए-ग्रेटर नोएडा : ये तालाब नहीं ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा बाजार जगत फार्म है, देखिए झूठे वादों का वीडियो

ये तालाब नहीं ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा बाजार जगत फार्म है, देखिए झूठे वादों का वीडियो

Tricity Today | ये तालाब नहीं ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा बाजार जगत फार्म है

Greater Noida News : हल्की सी बारिश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी है। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के सबसे बड़े बाजार जगत फार्म का है, जहां पर कुछ समय की बारिश में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का वॉटर ड्रेन सिस्टम फेल हो गया है, जिसकी वजह से निवासियों और व्यापारियों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, यह बात कोई नहीं है। ग्रेटर नोएडा में यह सब आम बात हो गई है। तालाब जैसा दिखने लगा बाजार
ग्रेटर नोएडा के सबसे बड़े बाजार जगत फार्म में हाल ही में हुई बारिश के बाद जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। बाजार का पूरा क्षेत्र तालाब जैसा दिखने लगा है, जिससे स्थानीय व्यापारी और ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश के बाद ही बाजार में पानी भर गया, जिससे वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए आवाजाही मुश्किल हो गई। प्राधिकरण द्वारा लगाए गए वॉटर ड्रेन सिस्टम की विफलता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

लोगों ने ली प्राधिकरण के झूठे दावों की चुटकी
व्यापारियों ने प्राधिकरण से जल्द से जल्द जलभराव की समस्या को हल करने की मांग की है, जिससे बाजार में सामान्य स्थिति बहाल हो सके। फिलहाल बाजार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए तो समस्या और गंभीर हो सकती है। इस पर शहर की जनता काफी आकर्षित दिखाई दे रही है। सुबोध कुमार नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "अरे बाबा! यह तो शो विंडो है, कमाल का है।" उन्होंने सीधे तौर पर प्राधिकरण के झूठे दावों की चुटकी ली है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.