बीटा-2 पुलिस की सुस्ती के चलते त्यौहार में हुआ उपद्रव, रेस्टोरेंट में मारपीट के दौरान दबंगों ने की जमकर तोड़फोड़

ग्रेटर नोएडा : बीटा-2 पुलिस की सुस्ती के चलते त्यौहार में हुआ उपद्रव, रेस्टोरेंट में मारपीट के दौरान दबंगों ने की जमकर तोड़फोड़

बीटा-2 पुलिस की सुस्ती के चलते त्यौहार में हुआ उपद्रव, रेस्टोरेंट में मारपीट के दौरान दबंगों ने की जमकर तोड़फोड़

Tricity Today | दबंगों ने की जमकर तोड़फोड़

Greater Noida News : दशहरे के दिन पुलिस की सुस्ती के चलते ग्रेटर नोएडा शहर के बीचों बीच स्थित अल्फा-2 सेक्टर में दबंगों ने कानून व्यवस्था का जमकर मज़ाक उड़ाया। शुक्रवार रात एक रेस्टोरेंट में दो पक्षों में ‌हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। आरोपियों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे व बेस बैट से हमला किया। दबंगों ने रेस्टोरेन्ट में तोड़फोड़ की और सारा सामान फेंक दिया। हमले में तीन चार युवक घायल हुए हैं। सोशल मीडिया में घटना की जानकारी वायरल होने के बाद कोतवाली बीटा-2 पुलिस मौके पर पहुंची और 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 की मार्केट में गोदावरी अभिरूचि द टेस्ट ऑफ आंध्रा के नाम से रेस्टोरेन्ट हैं। रेस्टोरेन्ट के पास से शुक्रवार रात लगभग आठ बजे कुछ युवक गुजर रहे थे। इसी दौरान कई युवक लाठी-डंडे बेसबैट आदि लेकर पहुंचे और उन्होंने दूसरे गुट के युवकों पर हमला कर दिया। दूसरे गुट के युवक आरोपियों का मुकाबला करने के ल‌िए रेस्टोरेन्ट में डंडा और लाठी आदि लेने घुसे तो पहले गुट के युवक भी यहां पहुंचे और हमला व तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों ने रेस्टोरेन्ट में रखे सामान को उठाकर फेंक दिया और एक दूसरे पर हमला करते हुए जमकर तोड़फोड़ भी की। तोड़फोड़ व हमले के बाद दोनों गुट के युवक वहां से फरार हो गए। 

पूरी घटना रेस्टोरेन्ट के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कोतवाली बीटा-2 पुलिस को मामले की जानकारी हुई और  पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। बाद में पुलिस ने देर रात उपद्रव करने वाले दोनों पक्षों के कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में रेस्टोरेन्ट संचालक को भारी क्षति हुई है हालांकि उसका दावा है कि उपद्रव करने वाले दोनों गुटों या घटना से उसका कोई संबंध नहीं है। भीड़भाड़ वाले सेक्टर अल्फा-2  में दशहरे के त्योहार के दौरान हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना ने कोतवाली बीटा-2 पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.