Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो में यात्रियों को जल्द ही व्हाट्सऐप के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा मिलने वाली है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने इस नई सुविधा को जनवरी 2025 तक लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह कदम यात्रियों को बेहतर और तेज सेवा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।
सुविधा कैसे काम करेगी?
एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को व्हाट्सऐप के जरिए टिकट बुक करने के लिए एक विशेष नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। इस नंबर को मोबाइल में सेव करने के बाद यात्री को "हाय" लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद एक ऑटोमेटेड प्रक्रिया शुरू होगी।
- सबसे पहले भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा।
- गंतव्य और शुरुआती स्टेशन चुनने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
- टिकट की संख्या की पुष्टि के बाद भुगतान का विकल्प मिलेगा।
- यूपीआई, डेबिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान पूरा करने पर व्हाट्सऐप पर क्यूआर कोड प्राप्त होगा।
- स्टेशन पर इस क्यूआर कोड को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट की स्क्रीन पर स्कैन करके एंट्री और एग्जिट की जा सकेगी।
मौजूदा सुविधाओं में सुधार
एनएमआरसी ने हाल ही में एक्वा लाइन के सभी 21 स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाई है। इनमें सेक्टर-51 स्टेशन पर सबसे अधिक 15 मशीनें स्थापित की गई हैं। जिससे टिकट काउंटरों पर लंबी लाइनें कम हुई हैं। इन मशीनों से केवल डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है और अब तक लगभग 40 प्रतिशत यात्री इन्हें अपनाने लगे हैं।
डिजिटल ट्रांजेक्शन की दिशा में एक कदम
नोएडा मेट्रो पहले से ही डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रही है। व्हाट्सऐप के जरिए टिकट बुकिंग की यह पहल एनएमआरसी के "स्मार्ट ट्रांजिट" की ओर एक और बड़ा कदम है। इससे न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। बल्कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।