Tricity Today | मनोज कुमार सिंह को लाभांश का चेक सौंपा
Greater Noida News : नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) ने एक बार फिर अपनी आर्थिक मजबूती का प्रदर्शन करते हुए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.84 करोड़ रुपये का लाभांश प्रदान किया। यह कुल 9.82 करोड़ रुपये के लाभांश का हिस्सा है। एक औपचारिक समारोह में, एनपीसीएल के प्रबंध निदेशक पी.आर. कुमार ने जीएनआईडीए के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को लाभांश का चेक सौंपा। इस अवसर पर जीएनआईडीए के सीईओ रवि कुमार एनजी भी उपस्थित रहे।
एनपीसीएल ने लगातार दसवें वर्ष अपने शेयरधारकों को लाभांश
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि एनपीसीएल ने लगातार दसवें वर्ष अपने शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान किया है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए 60% लाभांश की घोषणा की है। शेयरधारकों को अब तक दिए गए कुल लाभांश का मूल्य उनके निवेश का 445% है, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। इस अवसर पर बोलते हुए श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा, "आरपीएसजी समूह के साथ हमारी यह साझेदारी ग्रेटर नोएडा में बिजली सेवाओं के एकीकृत विकास का प्रतीक है।" एनपीसीएल के एमडी श्री कुमार ने भी क्षेत्र में सस्ती और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
वार्षिक रेटिंग में ए+ ग्रेड
1993 से ग्रेटर नोएडा में वितरण लाइसेंसी के रूप में कार्यरत एनपीसीएल, उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण क्षेत्र की पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी है। कंपनी अपने उपभोक्ताओं को 10% विनियामक छूट प्रदान करती है, जिससे यहाँ की बिजली दरें राज्य में सबसे किफायती हैं। एनपीसीएल ने विद्युत मंत्रालय की वार्षिक रेटिंग में ए+ ग्रेड प्राप्त किया है और उपभोक्ता सेवा रेटिंग में भी उच्चतम स्थान हासिल किया है।