Tricity Today | नोएडा एयरपोर्ट साइट से ग्राउंड रिपोर्टिंग
Greater Noida News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की आर्थिक राजधानी गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जेवर (Jewar) में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की रफ्तार अब बढ़ने लगी है। ट्राईसिटी टुडे (Tricity Today) और उत्तर प्रदेश टाइम्स (Uttar Pradesh Times) की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग की। इस दौरान कुछ एक्सक्लूसिव वीडियो लेकर आई, जिनको अब आपके सामने दिखाई जा रहा है। आप एक्सक्लूसिव वीडियो में देख सकते हो कि किस तरीके से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों में तेजी आई है। टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) का काम काफी तेजी के साथ चल रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार (Entry Gate) को 'काशी के घाट' की तरह बनाया जा रहा है। इसकी एक्सक्लूसिव वीडियो हम आपको दिखाएंगे। जिसमें दिख रहा है कि अभी पिलर खड़े होने का काम किया जा रहा है। कुछ हिस्सों में शीशे भी लग चुके हैं।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग और रनवे तैयार
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार को काशी के घाट की तरह बनाया जा रहा है। यहां पर आने वाले लोगों को ऐसा नहीं लगेगा कि यह कोई नई जगह है। इसके अलावा एक बड़ा एरिया बनाया जा रहा है। जहां पर सभी को आने की अनुमति होगी। वहां पर कुछ दुकानें भी बनाई जाएगी। आगामी कुछ महीनों के भीतर पूरी तरीके से टर्मिनल बिल्डिंग मूर्त रूप ले लेगी और अप्रैल 2025 से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। फिलहाल एटीएस (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) बिल्डिंग बन गई है। इसके अलावा रनवे भी तैयार हो गया है।
रनवे की खासियत
सबसे पहले नोएडा एयरपोर्ट का रनवे तैयार हुआ है। हालांकि, अभी वहां पर लाइटिंग का काम बाकी है। इस रनवे की लम्बाई 3900 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह रनवे देश में जितने भी हवाईअड्डे हैं, उनमें सबसे बड़ा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सीओओ किरण जैन का कहना है कि लाइटिंग का काम भी 80 प्रतिशत हो चुका है।
सभी वाहन होंगे इलेक्ट्रिक
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रदूषण नहीं होगा। वहां पर जितने भी वाहन चलेंगे, सब इलेक्ट्रिक होंगे। किसी भी वहां के लिए ईंधन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इससे प्रदूषण को रोकथाम में काफी मदद मिलेगी। चाहे वह निजी वाहन हो या फिर किसी अधिकारी की गाड़ी हो, सभी इलेक्ट्रिक होंगे। ट्रैक्टर और लोडर से लेकर बस भी इलेक्ट्रिक होंगी।
मोबाइल पर मिलेंगे सभी फीचर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले लोगों को अपने टिकट का प्रिंट या किसी दस्तावेज की फोटो काॅपी की जरूरत नहीं होगी। डिजिटल फॉर्मेट में टिकट और आईडी के अलावा बोर्डिंग पास भी उपलब्ध होगा। एयरपोर्ट की वेबसाइट के जरिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि यात्रियों को अपने मोबाइल डिवाइस पर सभी सुविधाएं मिलें। एयरपोर्ट में सेल्फ बैग ड्रॉप और सेल्फ-बोर्डिंग की सुविधा होगी। सभी गेट डिजीयात्रा से लैस होंगे। जिससे तेज और सुरक्षित बायोमेट्रिक-आधारित यात्रा करने का अनुभव देंगे। यह इनोवेशन एयरपोर्ट के यूजर फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ सहज यात्रा का अनुभव देंगे।