5 नवंबर को होगी हाई पावर कमेटी की बैठक, किसान बोले- जरूरत पड़ने पर जाएंगे दिल्ली

दादरी एनटीपीसी आंदोलन : 5 नवंबर को होगी हाई पावर कमेटी की बैठक, किसान बोले- जरूरत पड़ने पर जाएंगे दिल्ली

5 नवंबर को होगी हाई पावर कमेटी की बैठक, किसान बोले- जरूरत पड़ने पर जाएंगे दिल्ली

ट्राई सिटी | जानकारी देते किसान

Greater Noida : दादरी एनटीपीसी से प्रभावित किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। किसान पिछले करीब 50 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आंदोलन की आगे की रूपरेखा को तैयार किया गया।

ठोस रणनीति तैयार की जाएगी : सुखवीर खलीफा
बैठक में किसानों ने कहा है कि उनकी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। सुखवीर खलीफा ने बताया कि 5 नवंबर को होने वाली हाई पावर कमेटी की बैठक महत्वपूर्ण होगी। इस बैठक के बाद एक ठोस रणनीति तैयार की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर हुए धरना प्रदर्शन के दौरान हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट किसानों को सौंपी गई थी। वर्तमान में किसान समुदाय इस रिपोर्ट का गहन अध्ययन कर रहा है और अपनी रणनीति तैयार कर रहा है।

युवाओं को मिले रोजगार : किसान
किसान नेताओं का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तो वे दिल्ली तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसान, युवा और मातृशक्ति एक साथ इस लड़ाई में अडिग हैं। एनटीपीसी दादरी के हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों की जगह नए अधिकारी आ गए हैं। किसान संगठन इन नए अधिकारियों से वार्ता करके अपनी मांगों को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। किसानों का कहना है कि एनटीपीसी प्लांट से प्रभावित परिवारों के युवाओं को उचित रोजगार मिलना चाहिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.