ग्रेटर नोएडा के छात्र को गूगल में मिला 1.29 करोड़ का पैकेज, जानिए सफलता का राज

आईआईएमटी कॉलेज से ऐतिहासिक प्लेसमेंट : ग्रेटर नोएडा के छात्र को गूगल में मिला 1.29 करोड़ का पैकेज, जानिए सफलता का राज

ग्रेटर नोएडा के छात्र को गूगल में मिला 1.29 करोड़ का पैकेज, जानिए सफलता का राज

Google Images | माधव झा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने एक बार फिर परचम लहराया है। संस्थान के बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के छात्र माधव झा ने अपनी प्रतिभा के दम पर दिग्गज तकनीकी कंपनी गूगल में शानदार नौकरी हासिल की है। 

आईआईएमटी कॉलेज का सबसे बड़ा पैकेज
2021 बैच के माधव को गूगल ने 'सिलिकॉन डिज़ाइन सत्यापन इंजीनियर' के पद पर चुना है। इस पद के लिए उन्हें 1 करोड़ 29 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज दिया गया है, जो कि आईआईएमटी कॉलेज के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। इस उपलब्धि पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "यह वास्तव में एक ऐतिहासिक प्लेसमेंट है। माधव की सफलता हमारे संस्थान की शिक्षा और छात्रों के समर्पण का प्रमाण है।

माता-पिता और गुरु को दिया तरक्की का श्रेय
माधव की इस उपलब्धि ने पूरे कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ा दी है। शिक्षक, कर्मचारी और छात्र सभी इस सफलता का जश्न मना रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल माधव के लिए, बल्कि पूरे संस्थान के लिए गौरव का क्षण है। अपनी सफलता पर माधव ने कहा, "यह सब मेरे माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है। आईआईएमटी में मिले ज्ञान और मार्गदर्शन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। गूगल जैसी विश्वस्तरीय कंपनी में काम करना हर इंजीनियरिंग छात्र का सपना होता है, और मैं इस सपने को साकार होते देख बेहद खुश हूं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.