तीन महीने से टूटी सीवर मेन लाइन से परेशान सैकड़ों लोग, अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल

हाल-ए-ग्रेटर नोएडा : तीन महीने से टूटी सीवर मेन लाइन से परेशान सैकड़ों लोग, अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल

तीन महीने से टूटी सीवर मेन लाइन से परेशान सैकड़ों लोग, अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल

Tricity Today | तीन महीने से टूटी सीवर मैनलाइन

Greater Noida News : शहर के पी3 गोल चक्कर के पास उदमन होटल के समीप पिछले तीन महीनों से टूटी हुई सीवर मैनलाइन स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। आसपास के इलाकों में सीवर ओवरफ्लो की वजह से गंदगी और बदबू का माहौल है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी इस समस्या के समाधान के प्रति उदासीन बने हुए हैं। 

बड़े अफसरों के पास पहुंचा मामला, लेकिन...
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सीवर मैनलाइन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, सीनियर मैनेजर विनोद शर्मा और मैनेजर शुभांगी तिवारी को वीडियो के साथ फोन के माध्यम से दी गई थी। इसके बावजूद पिछले तीन महीनों से अब तक किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सीवर के साथ-साथ आसपास की आरसीसी बाउंड्री वॉल और जाली भी गिर गई है। जिससे पूरे इलाके में बदबू फैल रही है और बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

सीवर मैनलाइन डैमेज, इन सेक्टरों में सबसे ज्यादा समस्या
निवासियों का कहना है कि पहले भी इसी स्थान पर सीवर मैनलाइन डैमेज हुई थी। लेकिन तब अस्थायी रूप से मिट्टी भरकर काम किया गया था। अब फिर से वही समस्या पैदा हो गई है। जिससे अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, तुगलपुर, परी चौक, पी3, स्वर्ण नगरी और अन्य सोसाइटियों के सीवरेज का प्रवाह रुक गया है। सीवर मैनलाइन डैमेज होने की वजह से कई इलाकों में सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर घरों तक पहुंच रहा है। जिससे निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण से अपील की है कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जो इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं। क्षेत्रवासियों ने प्राधिकरण के सीईओ से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। जिससे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था फिर से बहाल हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.