तेज गति से आ रही कार बेकाबू होकर दुकान में घुसी, एक युवक गंभीर रूप से घायल

ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर : तेज गति से आ रही कार बेकाबू होकर दुकान में घुसी, एक युवक गंभीर रूप से घायल

तेज गति से आ रही कार बेकाबू होकर दुकान में घुसी, एक युवक गंभीर रूप से घायल

Google Image | दुकान में घुसी कार

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मुख्य बाजार में स्थित एक बर्तन की दुकान में जा घुसी। इस घटना के समय दुकान में कुछ ग्राहक सामान खरीद रहे थे। अचानक कार की टक्कर से एक ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दुकान में रखे कई सामान भी टूट गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना
घटना के दौरान की पूरी तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार तेजी से अनियंत्रित होकर दुकान के पास मौजूद एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए दुकान में घुस गई। तेज टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घायल युवक की सहायता के लिए दौड़ पड़े। वहीं कार में सवार लोग किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर सूरजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर हादसे के कारणों का पता लगाने का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोषी वाहन चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.