Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र स्थित नगला छीतर गांव में पुराने विवाद को लेकर एक दंपति के घर में घुसकर पथराव करने, तोड़फोड़ करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मौके पर काफी हंगामा हो गया। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पड़ोस में रहने चार लोगों के खिलाफ जेवर थाने में शिकायत की है। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।
घर पर पथराव, बाइक भी तोड़ी
जानकारी के अनुसार जेवर थाना क्षेत्र स्थित नगला छीतर गांव निवासी पीड़ित असरु ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में थे, तभी पड़ोस में रहने वाले जमील, नन्नू, अम्मन और निस्सर ने उनके घर पर पथराव करना शुरू कर दिया। असरु का आरोप है कि पथराव के बाद आरोपी उनके घर में घुस आए। इस पर जब उन्होने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनकी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की एक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।