ड्यूस रेसर्स ने जीता खिताब, गलगोटिया सीईओ बोले- छात्रों के लिए अनूठा मंच

ग्रेटर नोएडा में भारतीय कार्टिंग रेस : ड्यूस रेसर्स ने जीता खिताब, गलगोटिया सीईओ बोले- छात्रों के लिए अनूठा मंच

ड्यूस रेसर्स ने जीता खिताब, गलगोटिया सीईओ बोले- छात्रों के लिए अनूठा मंच

Tricity Today | प्रतियोगिता

Greater Noida : बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आईएसआईईइंडिया द्वारा आयोजित भारतीय कार्टिंग रेस और फॉर्मूला इम्पीरियल 2024 का रोमांचक समापन हुआ। इस सप्ताहभर चले कार्यक्रम में देशभर के इंजीनियरिंग छात्रों ने अपनी तकनीकी प्रतिभा और ड्राइविंग कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

इन्होंने ने भी मिला खिताब 
कम्बशन वाहन श्रेणी में एलपीयू पंजाब की टीम ड्यूस रेसर्स ने चैंपियनशिप जीती, जबकि यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर की टीम हॉक्स 9.5 रनर-अप रही। इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में एलपीयू पंजाब की टीम वोल्ट्रॉन्स विजेता बनी और एमआईटी पुणे की टीम नियुद्रथ कार्टिंग उपविजेता रही। फॉर्मूला इम्पीरियल 2024 श्रेणी में धोल पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे की टीम स्क्रूड्राइवर्स ने चैंपियनशिप हासिल की, जबकि एनके ऑर्किड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सोलापुर की टीम अश्वमेध रनर-अप रही।

सीईओ ने प्रतियोगिता की तारीफ
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने और उनकी इंजीनियरिंग क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच है। यह हमारी शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों में अपने ज्ञान को लागू करने और इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में सफल करियर के लिए तैयार करने में मदद करता है।

ये शामिल रहे
इस प्रतिष्ठित आयोजन की सफलता में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अवधेश कुमार, इंजीनियरिंग के डीन डॉ. सुधीर कुमार सिंह, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. दीपक सोनी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कौशलेंद्र कुमार दुबे शामिल रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.