गलगोटिया में होगा बायोमेडिकल साइंस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, देशभर के जुटेंगे दिग्गज 

Greater Noida : गलगोटिया में होगा बायोमेडिकल साइंस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, देशभर के जुटेंगे दिग्गज 

गलगोटिया में होगा बायोमेडिकल साइंस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, देशभर के जुटेंगे दिग्गज 

Google Photo | गलगोटिया विश्वविद्यालय

Greater Noida : गलगोटिया विश्वविद्यालय में आगामी 2 से 4 सितंबर तक एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन "बायोमेडिकल साइंस और स्वास्थ्य सेवा में हालिया नवाचार सतत विकास के लिए" विषय पर केंद्रित होगा। 59 वक्ता और 28 संस्थानों से 215 प्रतिभागी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

सम्मेलन का आयोजन 
सम्मेलन का आयोजन गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज, इनोवेशन काउंसिल (IIC), इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC), और गलगोटियाज इन्क्यूबेशन सेंटर फॉर रिसर्च इनोवेशन स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योर्स (GICRISE) द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन को अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (ANRF) और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार का समर्थन प्राप्त है।

यहां के वक्ता होंगे शामिल 
सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर निर्मल कुमार गांगुली होंगे, जो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के पूर्व महानिदेशक और अपोलो हॉस्पिटल्स एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन (AHERF) के वर्तमान अध्यक्ष हैं। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व भर से प्रतिष्ठित वक्ता शामिल होंगे, जिनमें जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, नाइजीरिया, ब्राज़ील और स्वीडन के विशेषज्ञ शामिल हैं। इसके अलावा भारत के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी बीएचयू, एमएलएनआईटी इलाहाबाद, जामिया हमदर्द दिल्ली, एनईएचयू शिलांग, और एनआईपीईआर अहमदाबाद के वक्ता भी अपने विचार साझा करेंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.