शहर के बीचोंबीच लांच हुआ यह कमर्शियल प्रोजेक्ट, लोकेशन लाजवाब

ग्रेटर नोएडा के दिल में कारोबार करने का मौका : शहर के बीचोंबीच लांच हुआ यह कमर्शियल प्रोजेक्ट, लोकेशन लाजवाब

शहर के बीचोंबीच लांच हुआ यह कमर्शियल प्रोजेक्ट, लोकेशन लाजवाब

Tricity Today | कामाख्या ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा में पहली बार कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया

Greater Noida News : रियल एस्टेट सेक्टर में तेज़ी से उभरते हुए कामाख्या ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा शहर में पहली बार कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। ख़ास बात है कि यह कमर्शियल कॉम्प्लेक्स शहर के बीचों-बीच बन रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कारोबारी नज़रिए और निवेश करने वाले लोगों के लिए यह शानदार विकल्प है। इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत इसकी लोकेशन है। प्रोजेक्ट शहर के बिल्डर्स एरिया के सेक्टर पी-4 में है। दरअसल, चारों तरफ़ रिहायशी सेक्टर और हाउसिंग सोसाइटीज हैं, जिनमें क़रीब 20 हज़ार परिवार रह रहे हैं।
कंपनी ने प्राधिकरण को पूरा पैसा देकर जमीन ली
कामाख्या ग्रुप के डायरेक्टर प्रशांत शर्मा ने बताया, “हमने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से यह आवंटन हासिल किया है। शहर में अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाकर जमीन ख़रीदी है। प्राधिकरण को जमीन का पूरा पैसा चुकाया और फिर क़ब्ज़ा हासिल किया है। प्राधिकरण से प्लॉट की रजिस्ट्री करवा ली गई है। नक़्शा पास करवा लिया गया है। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) से रजिस्ट्रेशन हासिल कर लिया है।” प्रशांत शर्मा आगे कहते हैं, “हमने विकास प्राधिकरण और यूपी रेरा के स्तर पर सारी क़ानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन शुरू किया है।”
आसपास रहते हैं 20 हजार परिवार, आएंगे कई बड़े ब्रांड
शहर में प्रॉपर्टी कारोबार पर नज़र रखने वाले एडवोकेट मुकेश शर्मा कहते हैं, “बिल्डर एरिया बहुत बड़ा रिहायशी इलाक़ा है। इस पूरे इलाक़े में अब तक कोई बड़ा कमर्शियल स्पेस उपलब्ध नहीं था। इस प्रोजेक्ट की लोकेशन बेहद शानदार है। बराबर में सेंट्रल स्कूल है। सामने एक कॉलेज बनेगा। चारों तरफ़ रेजिडेंशल सेक्टर और हाउसिंग सोसाइटी हैं। शहर की सबसे बड़ी हाउसिंग सोसाइटी एडब्ल्यूएचओ गुरजिंदर विहार, केंद्रीय विहार और सीनियर सिटीजन सोसायटी बराबर में हैं। आस पास ही कई बड़े अस्पताल हैं। परी चौक और नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन बेहद नज़दीक हैं।”
दो साल में हैंडओवर मिलेगा, बुकिंग शुरू हुई
कामाख्या ग्रुप के डायरेक्टर प्रशांत शर्मा ने बताया कि कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है। अगले दो वर्षों में निवेशकों को प्रॉपर्टी का हैंड ओवर दे दिया जाएगा। प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए टेलीफ़ोन नंबर 0120 4546079 और टोल फ़्री नंबर 18005706667 पर बात कर सकते हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.