कार सवार बुजुर्ग से हथियार के बल पर मोबाइल और नकदी लूटी

गौतमबुद्ध नगर में 15 हजार पुलिसकर्मियों के बीच लूट : कार सवार बुजुर्ग से हथियार के बल पर मोबाइल और नकदी लूटी

कार सवार बुजुर्ग से हथियार के बल पर मोबाइल और नकदी लूटी

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में 15 हजार पुलिसकर्मी के बीच दिनदहाड़े लूट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी की टीम पीड़ित से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। 

यह है पूरा मामला 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित 55 वर्षीय अशोक शर्मा गुरुवार दोपहर कार से सूरजपुर थाना क्षेत्र की जुनपत चौकी क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे मोबाइल और नगदी लूट ली। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने पीड़ित से करीब ढाई लाख रुपये की नकदी भी लूटी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। वहीं एक पुलिस अधिकारी की माने तो पीड़ित के साथ घटना तो हुई है लेकिन अभी तक घटनास्थल का पता नहीं चल पाया। 

मतदान के चलते जिले में है 15 हजार पुलिसकर्मी 
इस घटना के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसके चलते जिले में 15 हजार पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। बताया जा रहा है कि बूथ से लेकर बार्डर तक पुलिसकर्मी तैनात हैं, इसके बाद भी बदमाश आसानी से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में थाना सूरजपुर प्रभारी का कहना है कि घटना को लेकर पीड़ित से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पीड़ित द्वारा बताए जा रहे घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। अभी तक की जांच में घटना संदिग्ध लग रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.