घर जा रहे व्यक्ति से मोबाइल स्नैचिंग, बदमाशों का आतंक कायम

अपराधियों का गढ़ बना सेंट्रल नोएडा जोन : घर जा रहे व्यक्ति से मोबाइल स्नैचिंग, बदमाशों का आतंक कायम

घर जा रहे व्यक्ति से मोबाइल स्नैचिंग, बदमाशों का आतंक कायम

Google Photo | Symbolic Photo

Greater Noida News : सेंट्रल नोएडा में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। 

कैसे दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित देवराज गौतम हल्द्वानी गांव में रहते है। वह मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले है। देवराज गौतम ने बताया कि वह बीते 26 अक्टूबर की रात करीब 9:00 बजे साहू एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से वापस घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग गए। 

शहर में बढ़ रही घटनाएं
पीड़ित ने आरोपियों का पीछा भी किया था, लेकिन वह हाथ नहीं आए। इसके बाद अब पीड़ित ने ईकोटेक-3 कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। आपको बता दें कि सेंट्रल नोएडा इस समय अपराधियों का गढ़ बन गया है। रोजाना कोई ना कोई वारदात होती रहती है। अगर पूरे गौतमबुद्ध नगर में कहीं भी लूट की सबसे ज्यादा घटनाएं होती हैं तो सेंट्रल नोएडा में होती हैं। लूटपाट की वारदात में नंबर-1 थाना बिसरख है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.