Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ रवि कुमार एनजी ने पद संभालने के बाद पहली प्रेस वार्ता की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "अब प्राधिकरण से दलालों का खात्मा हो जाएगा। किसी दलाल को प्राधिकरण के भीतर एंट्री नहीं मिलेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बहुत ही जल्द सभी लोगों को प्राधिकरण की तैयारियां नजर आने लगेगी। कुछ दिनों के भीतर शहर की हालत बदल जाएगी।"
सीईओ रही रितु माहेश्वरी से शहर की हालत जानी
सीईओ रवि कुमार ने कहा, "प्राधिकरण के अफसरों और कर्मचारियों के साथ बैठक की गई है। शहर की सभी समस्याओं को बारीकी से जाना है। जितनी भी समस्याएं हैं, उनका समाधान बहुत ही जल्द किया जाएगा। बस थोड़ा सा समय चाहिए।" सीईओ ने आगे कहा, "ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रही रितु माहेश्वरी से बातचीत की गई है। प्राधिकरण में जो समस्याएं हैं, उनको बारीकी से जाना है। बहुत जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।" बताया जा रहा है कि रवि कुमार एनजी को रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण में चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।