ग्रेटर नोएडा के युवाओं को देगी रोजगार, नामी कंपनियों में दिलाएंगे नौकरी

NPCL की अच्छी पहल : ग्रेटर नोएडा के युवाओं को देगी रोजगार, नामी कंपनियों में दिलाएंगे नौकरी

ग्रेटर नोएडा के युवाओं को देगी रोजगार, नामी कंपनियों में दिलाएंगे नौकरी

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में रोजगार मेला

Greater Noida News : नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करेगी। इस पहल के तहत एनपीसीएल ने जार्ज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के खानपुर गांव में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है।

180 युवाओं का किया चयन
एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया "हमारे सीएसआर प्रोजेक्ट 'सक्षम' का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखने वाले युवाओं को कुशल प्रशिक्षण देकर उन्हें बेहतर रोजगार मुहैया कराना है। इस मुहिम के तहत हमने ग्रेटर नोएडा के आस-पास के गांवों से 180 युवाओं का चयन किया है। जिन्हें हम तीन प्रमुख व्यवसायों - डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन और असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट में प्रशिक्षित करेंगे।" 

पहले चरण में 211 युवाओं को मिला रोजगार
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित युवाओं को थ्योरी, प्रैक्टिकल और कंपनी दौरा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने पर उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। एनपीसीएल ने पहले चरण में भी ग्रेटर नोएडा के 23 गांवों से 300 युवाओं को प्रशिक्षण दिया था। इसके बाद 211 युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी मिली।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.