Greater Noida News : उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओपन टेलेंट हंट बॉक्सिंग प्रोग्राम का आज शानदार समापन हुआ। यह कार्यक्रम 22 अगस्त से 7 सितंबर तक स्थानीय शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस कांप्लेक्स में चला, जिसमें देश भर से लगभग 1600 युवा बॉक्सरों ने हिस्सा लिया।
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
इस प्रतियोगिता में अभिजात्य वर्ग, युवा और पुरुष वर्गों में मुकाबले हुए। कार्यक्रम के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। गौतम बुद्ध नगर हॉकी के महासचिव सरदार मनजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, एक्टिव सिटीजन टीम और राष्ट्रीय हॉकी अंपायर टी पी सिंह ने विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए।
राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने कहा, "यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक बेहतरीन मंच है। हमें उम्मीद है कि इससे कई नए चैंपियन उभरकर सामने आएंगे।" आयोजकों ने बताया कि कल से जूनियर और सब-जूनियर वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे। इस आयोजन से राज्य में बॉक्सिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है।