Greater Noida News : नोएडा के चोटपुर और छिजारसी गांव के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिजली अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का आरोप है कि कई बिजली माफिया अवैध वसूली कर रहे हैं। वे कनेक्शन देने और फिर महीनेवार बिजली बिल देने के नाम पर 10 से 15 हजार वसूल रहे हैं। शिकायत के बाद भी विद्युत निगम कार्रवाई नहीं कर रहा है।
प्रदर्शन के बीच युवक बेहोश
बताया जा रहा है कि गुरुवार को चोटपुर और छिजारसी गांव के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोग भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बिजली काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच प्रदर्शन में शामिल निखिल शर्मा की तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां निखिल का इलाज चल रहा है । इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। महिलाओं का कहना है कि आखिर उनका क्या कसूर है। उनका डीएम साहब से अनुरोध है कि उन्हें बिजली दी जाए। वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक बिजली माफियाओं पर सख्त कार्रवाई और जनता को न्याय नहीं मिल जाता।
800 करोड़ से ज्यादा की वसूली
आरोप है कि माफिया अब तक 800 करोड़ से ज्यादा की वसूली कर चुके हैं। डीएम को ज्ञापन देकर उन्होंने माफिया के खिलाफ कार्रवाई और घरों में नियमित कनेक्शन देने की मांग की है। लोगों द्वारा डीएम के नाम ज्ञापन देकर माफिया के खिलाफ कार्रवाई और घरों में नियमित कनेक्शन दिए जाने की मांग की गई है।