Tricity Today | एक्सपो मार्ट में सुरक्षा देखने पहुंचे बड़े आईपीएस अफसर
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बुधवार की दोपहर अचानक ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो मार्ट सेंटर पहुंचे। उनके साथ काफी पुलिस अफसर रहे। दरअसल, आगामी दिनों में इसी महीने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा आएंगे। उनके कार्यक्रम में कोई कमी ना हो और सुरक्षा बेहतर हो। इसके लिए जिले के बड़े आईपीएस अफसरों ने एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया।
1500 पुलिसकर्मी होंगे सुरक्षा में तैनात
बताया जा रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पर वह 'सेमिकोन इंडिया' में हिस्सा लेंगे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए 1500 पुलिसकर्मी और 7 पीएसी कंपनी तैनात की जाएगी। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस सूचना के बाद काफी विभाग भी अलर्ट हो गए हैं।
एक्सपो मार्ट में हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रेटर नोएडा दौरे की संभावनाओं को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन, शासन और प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी कई एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।
क्यों आएंगे ग्रेटर नोएडा
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं। उनका संभावित कार्यक्रम इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले 'इलेक्ट्रॉनिक इंडिया' और 'प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया' नामक कार्यक्रमों का उद्घाटन करना हो सकता है। यह कार्यक्रम 11 सितंबर से 13 सितंबर 2024 तक प्रस्तावित है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी से जुड़े कई उद्योगों और विशेषज्ञों की भागीदारी होगी।