पांच नवंबर से शुरू होगा लाखों लोगों का पर्व, घाटों की सफाई करवा रहा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा में जोरों पर छठ पूजा की तैयारी : पांच नवंबर से शुरू होगा लाखों लोगों का पर्व, घाटों की सफाई करवा रहा प्राधिकरण

पांच नवंबर से शुरू होगा लाखों लोगों का पर्व, घाटों की सफाई करवा रहा प्राधिकरण

Tricity Today | File Photo

Greater Noida News : सूर्य की उपासना का महापर्व छठ पूजा पर्व 5 नवंबर से आरंभ हो रहा है। दीवाली के तुरंत बाद छठ पूजा की तैयारी में तेजी आ गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छठ घाटों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है, जबकि अलग-अलग आयोजन समितियां इस अवसर का आनंद लेने के लिए विशेष तैयारियों में जुटी हुई हैं।

भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष छठ पर्व के दौरान छह और सात नवंबर को बड़े पैमाने पर भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए बिहार से विशेष रूप से कलाकारों को बुलाया गया है।

छठ समितियां भी एक्टिव
सेक्टर ज्यू के ब्लॉक-सी के अध्यक्ष मोहन झा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ हो चुकी हैं। घाट की सफाई का कार्य जारी है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त नोएडा में विभिन्न छठ समितियां अस्थायी घाटों का निर्माण कर रही हैं। जिससे पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का खास ध्यान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिन स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाना है, वहां साफ-सफाई के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा, "श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.