NCR के IPL की खिताबी भिड़ंत आज शाम दिल्ली-गाजियाबाद में, फिल मस्टर्ड और प्रशांत के शतक

ग्रेटर नोएडा में प्रो क्रिकेट लीग : NCR के IPL की खिताबी भिड़ंत आज शाम दिल्ली-गाजियाबाद में, फिल मस्टर्ड और प्रशांत के शतक

NCR के IPL की खिताबी भिड़ंत आज शाम दिल्ली-गाजियाबाद में, फिल मस्टर्ड और प्रशांत के शतक

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में प्रो क्रिकेट लीग

Greater Noida News : प्रो क्रिकेट लीग (PCL) कई रोमांचक मुकाबलों के बाद अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार शाम को NCR के अपने IPL का खिताब मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को हुए मुकाबलों में दमदार जीत के बाद सहगल दिल्ली डेमॉन्स और  गाजियाबाद भवानी टाइगर्स ने फाइनल में जगह बनाई। रात तक चले मैच में दिल्ली के कप्तान फिल मस्टर्ड का शतकीय प्रहार प्रशांत गुर्जर की सेंचुरी पर भारी रहा और गुरुग्राम पैट्रियॉट्स को शिकस्त मिली। इससे पहले गाजियाबाद भवानी टाइगर्स ने फरीदाबाद स्लैजहैमर्स नाइट्स पर 18 रन की जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की। 

गुरुग्राम के प्रशांत गुर्जर का शतक
शनिवार शाम को खेले दूसरे सेमीफाइनल में गुरुग्राम पैट्रियॉट ने पांच विकेट पर 201 रन बनाए। इसके बाद फिल मस्टर्ड ने शानदार शतक ठोक गुरुग्राम को मुकाबले में टिकने ही नहीं दिया। दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। गुरुग्राम को शुरुआती झटके लगे। हिमांशु सहाय और मोहम्मद अनीस 16 रन तक पेवेलियन लौट चुके थे। रोबिन रावत (23) और कप्तान हरप्रीत सन्नी ने 36 रन पर 41 रन जोड़ टीम को संभाला। लेकिन सबसे दमदार पारी प्रशांत गुर्जर ने खेली। उन्होंने अंत तक टिके रहकर 40 गेंदों में 104 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके और सात छक्के लगाए। 

फिल मस्टर्ड ने कप्तानी पारी से जिताया
जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दोनों ओपनर के विकेट सात रन के भीतर खो दिए। इसके बाद कप्तान फिल मस्टर्ड ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 58 गेंदों पर नाबाद 111 रन ठोक  डाले और टीम को आसान जीत दिलाकर ही लौटे। बाद में उन्हें  शिवम शर्मा का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 32 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। दिल्ली की टीम ने चार विकेट पर 202 रन बनाकर आसानी से फाइनल में जगह पक्की कर ली। 

आज शाम 6:00 बजे से फाइनल
लीग के आयोजक सचिन गुप्ता ने बताया कि मैच आज अन्य दिनों के मुकाबले शाम सात बजे के बजाय छह बजे से खेला जाएगा। 5:15 पर टॉस होगा। इसके आधे घंटे बाद दोनों टीमों की मैदान पर मौजूदगी के बीच दर्शकों के साथ राष्ट्रगान होगा। 

पहला सेमीफाइनल : गाजियाबाद की जीत 
शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में गाजियाबाद भवानी टाइगर्स ने फरीदाबाद स्लैजहैमर्स नाइट्स पर 18 रन से आसान जीत दर्ज की। गाजियाबाद की टीम ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में फरीदाबाद की टीम सात विकेट पर 165 रन की बना सकी थी। गाजियाबाद को विकास सिंह और कप्तान हितेश शर्मा (20) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। विकास छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेलने के बाद रनआउट हुए। पीटर ट्रेगो ने 27 गेंदों पर 41 रन बनाकर दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया। प्रतीक रमन ने 25 गेंद पर 47 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए।

पवन नेगी, महेश का संघर्ष बेकार
जवाब में फरीदाबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर दीपांश कुमार 6 रन बनाकर संजीव अधाना का शिकार बने। उदिम मोहन ने 13 गेदों पर 21 रन बनाए। महेश रावत और पवन नेगी ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। विकेटकीपर बल्लेबाज रावत ने 53 गेंदों पर 66 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। टीम के स्टार खिलाड़ी पवन नेगी ने 27 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्होंने  दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। इन दोनों के आउट होते ही गाजियाबाद के गेंदबाज हावी हो गए। आखिर में फरीदाबाद टीम सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी और गाजियाबाद ने शान से फाइनल में जगह पक्की कर ली।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.