Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग
-बोर्ड के समक्ष ग्रेनो प्राधिकरण के बिल्डर विभाग ने प्रस्तुत की ताजा रिपोर्ट
-फरवरी से अब तक 8106 फ्लैटों की हुई रजिस्ट्री, खरीदारों को मिला आशियाना
-शेष 8000 फ्लैटों की रजिस्ट्री मार्च 2025 तक कराने का लक्ष्य
Greater Noida News : अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों पर आधारित नई पॉलिसी ने रियल एस्टेट क्षेत्र में नई जान फूंक दी है। अब तक 73 बिल्डर परियोजनाओं को इस पैकेज का लाभ मिल चुका है, जिससे हजारों खरीदारों के घर का सपना साकार होने का रास्ता साफ हुआ है।
547 करोड़ रुपये की बकाया राशि हुई प्राप्त
प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इन परियोजनाओं में कुल 62,912 फ्लैट्स शामिल हैं, जिनमें से 30,477 फ्लैट्स की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। महत्वपूर्ण यह है कि फरवरी 2024 से अब तक 8,100 से अधिक फ्लैट्स की रजिस्ट्री का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। नई पॉलिसी के तहत, कुल 98 प्रोजेक्ट्स पात्र पाए गए थे। इनमें से 73 परियोजनाओं के बिल्डरों ने 25 प्रतिशत धनराशि जमा करा दी है, जिससे प्राधिकरण को लगभग 547 करोड़ रुपये की बकाया राशि प्राप्त हुई है। आने वाले एक वर्ष में प्राधिकरण को लगभग 1,300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि प्राप्त होने की संभावना है। 38,661 फ्लैट्स के लिए कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका है, और शेष यूनिट्स के लिए यह प्रक्रिया जारी है।
2025 तक रजिस्ट्री पूरा करने का लक्ष्य
प्राधिकरण ने मार्च 2025 तक सभी पात्र फ्लैट्स की रजिस्ट्री पूरा करने का लक्ष्य रखा है। विशेष राहत देते हुए बोर्ड ने उन 7 बिल्डरों को भी अनुमति प्रदान कर दी है, जिन्होंने निर्धारित 60 दिनों के बाद 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराई है। यह निर्णय घर खरीदारों के हित में लिया गया है।