Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में रियल एस्टेट के क्षेत्र में लगातार तेजी देखि जा रही है। जुलाई से सितंबर 2024 के बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण 6 प्रतिशत बढ़कर 8,128 इकाइयाँ हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में इन दोनों शहरों में 7,693 इकाइयाँ पंजीकृत हुई थीं। यह रिपोर्ट रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार है।
यह रहा इस क्वार्टर का आकलन
इस तिमाही में ग्रेटर नोएडा ने प्रमुखता हासिल की और कुल लेन-देन का 62 प्रतिशत हिस्सा दर्ज किया। वहीं, नोएडा में आवासीय पंजीकरण 2,720 इकाइयों से 15 प्रतिशत बढ़कर 3,127 इकाई हो गया। ग्रेटर नोएडा में 4,973 इकाइयों से मामूली वृद्धि के साथ पंजीकरण संख्या 1 प्रतिशत बढ़कर 5,000 के करीब पहुंची। इस अवधि में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुल घर बिक्री मूल्य बढ़कर 6,328 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले साल की तुलना में 34 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। यह आंकड़ा दोनों शहरों के रियल एस्टेट बाजार की मजबूती और विकास की ओर इशारा करता है।
जेवर एयरपोर्ट ग्रोथ का बड़ा कारण
स्क्वायर यार्ड्स के बिक्री निदेशक और प्रमुख भागीदार रवि निरवाल ने कहा, "नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार ग्रोथ हो रही है, जिसे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से बल मिल रहा है। ये प्रोजेक्ट्स न केवल आवासीय, बल्कि वाणिज्यिक संपत्तियों के क्षेत्र में भी मजबूती ला रहे हैं।"