निजी आईडी से रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार, 55 हजार रुपये के टिकट बरामद

ग्रेटर नोएडा : निजी आईडी से रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार, 55 हजार रुपये के टिकट बरामद

निजी आईडी से रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार, 55 हजार रुपये के टिकट बरामद

Google Image | गिरफ्त में आरोपी

Greater Noida News : आरपीएफ दादरी की टीम ने शनिवार को निजी आईडी का उपयोग करके रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी मुकेश शाह कुनाल कम्युनिकेशन का संचालक है। आरोपी के पास से 55,000 रुपये मूल्य के 37 ई-टिकट बरामद किए गए। इसके अलावा उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी मिली है। रेलवे टिकटों की अवैध बिक्री की शिकायतें लगातार आ रही थीं, जिसके आधार पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है।

200 से 300 रुपये प्रतिटिकट अधिक लेता था 
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा के अनुसार, बताया कि कई दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि नोएडा में रेलवे ई-टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। इसके बाद एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने नगला चरण दास निवासी मुकेश शाह को गिरफ्तार किया। आरोपी एजेंट आईडी की बजाय निजी आईडी से टिकट बना रहा था। उसने ग्राहकों से टिकट के लिए 200 से 300 रुपये अधिक लिए। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी 12 निजी आईडी का भी पता चला है।

पिछले तीन साल से कालाबाजारी कर रहा था आरोपी
जांच में सामने आया कि मुकेश पिछले तीन साल से इस धंधे में लिप्त था और उसने लगभग तीन लाख रुपये का मुनाफा कमाया। हाल ही में सेक्टर-18 से भी एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जो प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा था। पिछले एक साल में शहर के विभिन्न हिस्सों से 21 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा और पूरे प्रदेश में इस संबंध में अभियान चलाया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.