Noida News : अगर आप गौतमबुद्ध नगर के किसी भी गांव में रहते हैं और चाहते हैं कि आपके घर की बिजली का बिल जीरो हो जाए, तो अब यह संभव है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की 24 घंटे उपलब्धता के साथ ही बिजली का बिल शून्य करने के लिए प्रधानमंत्री की एक योजना बहुत कारगर साबित हो रही है। आने वाले दो माह में गाजियाबाद का एक गांव पूरी तरह से प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ उठाएगा। यहां लगभग सभी तैयारी कर ली हैं।
90 हजार की सब्सिडी दे रही सरकार
पीएम सूर्यघर योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में घरों में सोलर पैनल के जरिये घरों को रौशन करने की तैयारी है। एक घर में दो किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने में करीब 1 लाख 20 हजार रुपये का खर्च आता है। इस योजना में आवेदन करने पर योजना के तहत सरकार करीब 90 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है। ऐसे में आपको सोलर सिस्टम लगवाने के लिए मात्र 30 हजार रुपये का इंतजाम करना होगा। एक बार सोलर पैनल लगने और इससे बिजली का प्रयोग घर में होने पर आपको बिजली के लिए एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। शुरुआत में सिर्फ इतना होगा कि आपको 90 हजार रुपये की व्यवस्था करनी होगी, क्योंकि सोलर पैनल लगने के बाद सब्सिडी खाते में आती है। ऐसे में 90 हजार रुपये का इंतजाम करने के लिए किसी भी बैंक से लोन लिया जा सकता है और सब्सिडी आने पर लोन को आसानी से चुकाया जा सकता है।
हर समय मिलेगी बिजली
किसी भी घर में अगर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जाता है तो इससे ग्रामीण क्षेत्र में आसानी से हर घर की बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। बारिश और सर्दी के दिनों में बैट्री चार्ज होने में दिक्कत आती है। ऐसे दिनों में बिजली का उपयोग किया जाएगा। वहीं गर्मी और अन्य दिनों में जो सौर उर्जा बिजली ग्रिड को दी जाएगी, उसके माध्यम से यह मैनेज हो जाएगा। इसके लिए घर में एक नेट मीटर लगाया जाता है, कैलकुलेट करता है कि सौर उर्जा से कितनी यूनिट बिजली ग्रिड को दी गई है। घर में प्रयोग होने के अलावा जो भी बिजली ग्रिड को दी जाती है, उसका भुगतान भी उपभोक्ता को किया जाता है। ऐसे में घर में सोलर से बिजली का प्रयोग करने के साथ अतिरिक्त बिजली को बेचकर पैसा भी कमाया जा सकता है।
यह है पीएम सूर्य घर योजना
पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को की थी। योजना के तहत लोगों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर आने वाले एक लाख 20 हजार के खर्च में से 90 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है।
गाजियाबाद का गांव बनेगा उदाहरण
पीएम सूर्य घर योजना के तहत गाजियाबाद के कुम्हैड़ा गांव को चुना गया है। दो महीने में इसे पूरी तरह से सौर उर्जा से लैस कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां बिजली की खपत शून्य हो जाएगी। गांव में कुल 540 घर हैं। इनमें से अभी 520 घरों में बिजली का कनेक्शन है। योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा, जिनके घर में बिजली का कनेक्शन है। ऐसे में प्रशासन और मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास से बचे हुए 20 घरों में भी बिजली का कनेक्शन कराया जा रहा है। सभी घरों में कनेक्शन होने के बाद सोलर पैनल लगाने का काम शुरू होगा। इन घरों में जो 30 हजार रुपये ग्रामीणों को देने हैं, उसकी व्यवस्था भी सीएसआर फंड से कराने की तैयारी की जा रही है।