Senior Sub Inspector And Outpost In Charge Line Spot In Greater Noida Jagat Farm Roadrage Case
Greater Noida BREAKING : जगत फार्म रोडरेज मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, युवकों ने चौकी के अंदर घुसकर कारोबारी को किया था लहूलुहान
Greater Noida News : जगत फार्म रोडरेज मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बीटा-2 और चौकी इंचार्ज जगत फार्म को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस दोनों पुलिसकर्मियों पर लापरवाही के आरोप है। दरअसल, बुधवार की देर रात को कुछ बदमाशों ने कारोबारी पर हमला बोल दिया था। कारोबारी जान बचाने के लिए दौड़कर जगत फार्म पुलिस चौकी में घुस गया, लेकिन उस वक्त चौकी में कोई पुलिसवाला मौजूद नहीं था। युवकों ने कारोबारी को चौकी में ही पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
क्या है पूरा मामला
कारोबारी को जगत फार्म चौकी परिसर में धारदार या किसी भारी हथियार से घायल किया गया है। उसके सिर में गहरा घाव है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक फरार हो गए हैं। युवक कार में सवार थे। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। युवकों ने जब कारोबारी को पीटा तो वह जान बचाने के लिए भागकर पास में स्थित जगतफार्म पुलिस चौकी पर पहुंचा। चौकी में कोई पुलिसकर्मी नहीं था। युवक कारोबारी का पीछा करते हुए चौकी में पहुंच गए। वहां उस पर हमला किया गया। लहूलुहान कारोबारी को उपचार के शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। युवकों की तलाश की जा रही है।
सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची पुलिस
इस पूरी वारदात की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल (जगतफार्म चौकी) पर काफी देर तक पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। इस मांमले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि, "बुधवार की देर रात को थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ी विवाद में हुई मारपीट के प्रकरण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बीटा-2 और चौकी प्रभारी जगत फार्म को प्रकरण में लापरवाही के चलते डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।" उन्होंने आगे कहा, "इस प्रकरण में गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ है। युवकों की कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। शीघ्र ही आरापियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।"