Senior Women National Football Championship Begins In Greater Noida
ग्रेटर नोएडा में सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज : शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जाएगा यूपी और आंध्र प्रदेश के बीच उद्घाटन मैच
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में 10 अक्टूबर को 29वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप, राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के आयोजन की शुरुआत हो रही है। उद्घाटन मैच मेजबान उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच 3:00 बजे शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जाएगा।
14 अक्टूबर तक चलेगी चैंपियनशिप
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन ने बताया कि इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, असम और भारतीय रेलवे की महिला टीम भी भाग लेंगी। यह चैंपियनशिप 14 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। मेनन ने कहा, “हमारा प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश का फुटबॉल निचले स्तर से उठकर ऊपर तक जाए, जिससे खेल का विकास हो सके।”इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “अनुशासन और एटीट्यूड के साथ सत प्रतिशत फुटबॉल खेल का विकास होगा।” मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा हाल ही में लखनऊ में फुटबॉल के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण घोषणा की गई थी, जिसमें 18 मंडल में फुटबॉल स्टेडियम और 827 ब्लॉक स्तर पर फुटबॉल मैदान विकसित किए जाएंगे।
कौन-कौन रहा उपस्तिथ
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने भी इस आयोजन पर बात की और कहा कि नोएडा में 130 टीमों के साथ हर आयु वर्ग के मैच आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मेराज खान, भूपेंद्र सिंह, अजीत सिंह, बिल्लू चौहान, आरिफ नजमी, वाजिद अली, हेमंत और धीरेंद्र समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।