152 करोड़ से बदलेगी GIMS की सूरत, मेडिकल कॉलेज को मिलेगा बड़ा बूस्ट

ग्रेटर नोएडा को सीएम योगी का तोहफा : 152 करोड़ से बदलेगी GIMS की सूरत, मेडिकल कॉलेज को मिलेगा बड़ा बूस्ट

152 करोड़ से बदलेगी GIMS की सूरत, मेडिकल कॉलेज को मिलेगा बड़ा बूस्ट

Tricity Today | सीएम योगी आदित्यनाथ

Greater Noida News : यूपी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने ग्रेटर नोएडा स्थित गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (GIMS) में एक नए मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण की योजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा बूस्ट मिलेगा। साथ ही, यह परियोजना मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित करेगी, जिससे उत्तर प्रदेश के छात्रों को विश्वस्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

152 करोड़ रुपये का बजट
इस परियोजना के लिए कुल 152 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इस राशि से न केवल नए मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया जाएगा, बल्कि एक आधुनिक लाइब्रेरी और छात्रावास भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के अन्य विकास कार्य भी इसी बजट से पूरे किए जाएंगे। इस महत्वपूर्ण परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए, राज्य सरकार ने नियोजन विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह परियोजना के हर पहलू पर बारीकी से नजर रखे और इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करे।

पांच चरण में होगा काम
जीआईएसएल में प्रस्तावित नवनिर्माण और विकास प्रक्रिया को लेकर बनी कार्ययोजना के अनुसार पांच प्रकार के कार्यों को पूरा किया जाना है। पहले कार्य के तौर पर अस्पताल ब्लॉक विंग 4 का विकास, दूसरे कार्य के तौर पर मेडिकल कॉलेज के विंग 5 में निर्माण और विकास कार्य, तीसरे कार्य के तौर पर पुरुष हॉस्टक के दो विंग का निर्माण, चौथे कार्य के तौर पर डायरेक्टर रेजिडेंस और पांचवें कार्य के तौर पर साइट डेवलपमेंट और एक्सटर्नल इलेक्ट्रिकल वर्क्स को पूरा किया जाएगा।

छठे फ्लोर पर कम्यूनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट
पहले कार्य के तौर पर अस्पताल ब्लॉक विंग 4 का विकास कुल 8992 स्क्वेयर मीटर में होगा और बिल्डिंग जी प्लस सिक्स पर बेस्ड होगी। ग्राउंड फ्लोर पर 1090 स्क्वेयर मीटर का वेटिंग एरिया, फर्स्ट फ्लोर पर 1317 स्क्वेयर मीटर में एडमिन ऑफिस, सेकेंड फ्लोर पर 1317 स्क्वेयर मीटर में ईएनटी का डिपार्टमेंट ऑफिस, थर्ड फ्लोर पर इमर्जेंसी और  एनेस्थीसिया, चौथे फ्लोर पर टीबी और चेस्ट डिपार्टमेंट, पांचवें फ्लोर पर पिडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट और छठे फ्लोर पर कम्यूनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट का विकास किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज 
परियोजना के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज विंग 5 का 24,317 स्क्वेयर मीटर में विकास और निर्माण होगा। यह बिल्डिंग का निर्माण बी प्लस जी प्लस सिक्स के आधार पर होगा। बेसमेंट को गाड़ी पार्किंग के लिहाज से 9540 स्क्वेयर मीटर में निर्मित किया जाएगा। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर एनाटॉमी डिपार्टमेंट और डाइसेंक्शन हॉल, फर्स्ट फ्लोर पर रिसर्च लैब, सेकेंड फ्लोर पर बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट और लैब्स, तीसरे फ्लोर पर पैथोलॉजी डिपार्टमेंट और लैब्स, चौथे फ्लोर पर फॉरेंसिक मेडिसिन, पांचवें फ्लोर पर डर्मेटॉलोजी और साइकियाट्री डिपार्टमेंटव, छठे फ्लोर पर कॉम्यूनिटी मेडिसिन का निर्माण और विकास किया जाएगा।

लाइब्रेरी का होगा विकास 
मेल हॉस्टल के दो ब्लॉक्स को कुल 1,680 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इसके एक ब्लॉक को ट्रिपल शेयरिंग युक्त 537 कैपेसिटी और  ट्विन शेयरिंग ब्लॉक को 356 कैपेसिटी युक्त किया जाएगा। वहीं, डायरेक्टर्स रेजिडेंस को डुप्लेक्स स्ट्रक्चर के अंतर्गत 300 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। लाइब्रेरी का भी विकास किया जाएगा।

सुविधाओं से लैस
मेडिकल विंग में 13 पैसेंजर्स कैपेसिटी वाले 8 आधुनिक और 26 पैसेंजर्स कैपेसिटी वाले 2 आधुनिक लिफ्ट से युक्त किया जाएगा। सभी इमारतों को अग्निशम, सीसीटीवी, एसी प्लांट्स, डीजी सेट्स, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मॉड्यूल समेत विभिन्न सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज के भवन के उच्चीकरण और आधुनीकिकरण लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर समेत प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में भी हो रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.