Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की इकोटेक 3 थाना पुलिस ने क्षेत्र की एक दुकान में हुई चोरी की घटना का 18 घंटों में खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने सोमवार रात चेकिंग के दौरान एक चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में चोर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने चोरी का माल बरादम किया है।
सीआईएसएफ कैम्प रोड पर हुई मुठभेड़
इकोटेक-3 थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात पुलिस टीम आगामी त्योहारो को देखते हुए सर्राफा बाजार, बैंक, एटीएम व अन्य आर्थिक प्रतिष्ठानो की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम जब गस्त करते हुए सीआईएसएफ कैम्प वाले रोड पर पहुंची। तो वहां ग्राम सुत्याना की तरफ से साईकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। तभी उस व्यक्ति ने पुलिस बल को अचानक अपनी ओर आता देखकर साईकिल को पीछे मोडकर तेजी से भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम को उस पर शक हुआ और उसे रूकने के लिये आवाज दी। इस पर वह साईकिल को और तेजी से भगाने लगा।
आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस टीम ने उसे घेरने का प्रयास किया, तो खुद को घिरता हुआ देखकर उस व्यक्ति ने अपनी कमर पर टंगे बैग को उतारा और उसमे से तमंचा निकालकर अचानक पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। इस पर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग मे बदमाश को पैर मे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश ने अपना नाम शिवा उर्फ पवन पुत्र रामसांवरे मौर्य निवासी ग्राम डेरिन थाना इकोटेक 3 ग्रेटर नोएडा बताया है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से दुकान से चोरी किए गए पीली व सफेद धातु के आभूषण और अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है।