पिछली साल की तुलना में दोगुनी बुकिंग, देवी मां भरेंगी वाहन डीलर्स की झोली

नवरात्रि में गौतमबुद्ध नगर में बिकेंगी हजारों कारें : पिछली साल की तुलना में दोगुनी बुकिंग, देवी मां भरेंगी वाहन डीलर्स की झोली

पिछली साल की तुलना में दोगुनी बुकिंग, देवी मां भरेंगी वाहन डीलर्स की झोली

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : श्राद्ध के दौरान धीमी हुई वाहनों की बिक्री के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में नवरात्रों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के वाहन डीलर्स का कहना है कि इस बार कारों की बंपर बुकिंग हुई है, जो बीते साल की तुलना में दोगुनी है। खास बात यह है कि इस बढ़ी हुई मांग के बावजूद कोई विशेष छूट या ऑफर ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा है। 

पहले से शुरू हुई बुकिंग
सागर मोटर्स के एजीएम सेल्स दीपक वर्मा ने जानकारी दी कि नवरात्र के दौरान इस साल लगभग 1,000 कारों की डिलीवरी होने की संभावना है। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 500 कारों का था। उन्होंने बताया कि नेक्सॉन, हरियर और कर्व जैसी कारों की बुकिंग सबसे अधिक हुई है। इसके अलावा सीएनजी कारों की मांग इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले अधिक देखने को मिल रही है। हालांकि, कोई नई छूट नहीं दी गई है, लेकिन पहले से उपलब्ध एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर चालू हैं।

नवरात्र के बाद धनतेरस और दिवाली पर भी ऑफर
कर्मा हुंडई के चीफ बिजनेस अधिकारी इमरान ने बताया कि इस साल नवरात्र में कारों की डिलीवरी पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी होगी। लोगों ने सितंबर से ही कारों की बुकिंग शुरू कर दी थी, जिससे नवरात्र, धनतेरस और दिवाली के दौरान अच्छी बिक्री की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए डीलर्स ने पर्याप्त स्टॉक का प्रबंध किया है। जिससे कुछ विशेष मॉडल्स को छोड़कर अन्य कारों पर लंबे समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।

कुछ कारें वेटिंग पर
इमरान ने बताया कि हुंडई की क्रेटा, एल्काजार और वेन्यू जैसी कारों की बुकिंग सबसे ज्यादा है। हालांकि, एल्काजार के कुछ मॉडल्स पर लगभग 10 हफ्तों की प्रतीक्षा है, जबकि क्रेटा के कुछ मॉडल्स पर 4 हफ्तों की प्रतीक्षा अवधि है। छूट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कारों के अलग-अलग मॉडल्स पर 45 हजार से 70 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। नवरात्रों के बाद धनतेरस और दिवाली के दौरान भी वाहन डीलर्स को बेहतरीन कारोबार की उम्मीद है। जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल बना हुआ है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.