Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में बेनेट यूनिवर्सिटी के खिलाफ हजारों छात्र
Greater Noida News : बेनेट यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शुक्रवार रात खराब खाने की शिकायत और प्रबंधन द्वारा लगाए गए नए नियमों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है। जिससे वे मजबूरन बाहर से ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं। हालांकि, प्रबंधन ने हाल ही में रात 11 बजे के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर प्रतिबंध लगा दिया। जिससे छात्र आक्रोशित हो गए।
रातभर चला विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन शुक्रवार रात करीब 11 बजे शुरू हुआ और देर रात 1 बजे तक चला। सैकड़ों छात्र हॉस्टल परिसर में एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर उनकी शिकायतों को अनसुना करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि खराब खाने की समस्या लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
पेट दर्द और उल्टी की शिकायत
छात्रों का आरोप है कि परोसे जाने वाला खाना न केवल स्वाद में खराब है, बल्कि उसकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है। कई छात्रों ने दावा किया कि खराब खाने की वजह से वे बीमार भी पड़ चुके हैं। एक छात्र ने कहा, "मेस का खाना इतना खराब होता है कि उसे खाकर पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो जाती है। हमें मजबूर होकर बाहर से खाना मंगवाना पड़ता है।"
नए नियमों ने बढ़ाई नाराजगी
समाजसेवी मोहित नागर ने बताया कि प्रदर्शन का मुख्य कारण हाल ही में लागू किया गया नियम है। जिसमें रात 11 बजे के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। छात्रों का कहना है कि यह प्रतिबंध उनकी स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। एक अन्य छात्रा ने कहा, "हम पढ़ाई और प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहते हैं। देर रात खाना मंगवाना हमारी जरूरत बन जाती है। इस पर रोक लगाना अनुचित है।
मौके पर पहुंची पुलिस
हंगामे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को यूनिवर्सिटी प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा। घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए एक जांच समिति गठित करने की घोषणा की है। समिति को खाने की गुणवत्ता की जांच करने और छात्रों के सुझावों पर विचार करने का निर्देश दिया गया है।