ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में तीन बड़े अफसर सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

बड़ा एक्शन : ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में तीन बड़े अफसर सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में तीन बड़े अफसर सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश शासन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण में तैनात तीन प्रबंधकों को निलंबित कर दिया है। इन प्रबंधकों पर शासन के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप है, जिसके चलते इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 जून 2023 को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के तबादले किए थे। इसके बावजूद ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात ये प्रबंधक अपने मलाईदार पदों पर जमे रहे। साथ में तबादला आदेशों का पालन नहीं किया।  विजय कुमार बाजपेई पर गिरी गाज
आरोप है कि विजय कुमार बाजपेई जो लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता थे और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे, उन्होंने अपना तबादला आदेश नहीं माना। उन्हें गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में प्रबंधक के पद पर तैनात किया गया था, लेकिन इसके बावजूद वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों में कार्यरत रहे। 

सुरेंद्र कुमार सिरिल पर भी हुआ एक्शन
इसी तरह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सहायक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सिरिल का भी तबादला नोएडा प्राधिकरण में कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने नोएडा प्राधिकरण में अपनी तैनाती नहीं की और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ही जमे रहे। इसके चलते उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

अजब सिंह भाटी के खिलाफ आदेश जारी
इसके अलावा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रॉपर्टी विभाग में तैनात प्रबंधक अजब सिंह भाटी का भी तबादला छह जून 2023 को यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया। इस कारण, उनके खिलाफ भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। इन निलंबनों के बाद दोनों विकास प्राधिकरणों में तैनात अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की संभावना है, जो शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.