Tricity Today | तिलपता गांव की सड़क तालाब में हुई तब्दील
Greater Noida News : तिलपता गांव को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्मार्ट विलेज का दर्जा दिया है, लेकिन अगर आप असलियत देखोगे तो पता चल जाएगा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किस हालत को स्मार्ट विलेज बताया है। इस सड़क से रोजाना बड़े नेता, मंत्री और विधायक गुजरते हैं। फिर भी बुरा हाल हुआ पड़ा है।
सड़क का बुरा हाल
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य और समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने बताया कि तिलपता गांव की सड़क का बुरा हाल हुआ पड़ा है। नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है। मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिसकी वजह से काफी बाइक सवार गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं।
गांवों को ऐसे स्मार्ट विलेज बनाएंगे?
हरेंद्र भाटी ने बताया कि इसकी शिकायत काफी बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की जा चुकी है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता। अब उन्होंने नए सीईओ रवि कुमार एनजी से इस समस्या पर ध्यान देने और समाधान करवाने की अपील की है। हरेन्द्र भाटी का कहना है कि क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सभी गांवों को ऐसे ही स्मार्ट विलेज बनाएंगे?