Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में ऑटोमोबाइल के व्यापार उछाल पर है। नवरात्रि के चार दिनों में गौतमबुद्ध नगर में 250 करोड़ के वाहन बिक गए हैं। शुरुआत की चार दिनों में गौतमबुद्ध नगर में 2,000 वाहनों की डिलीवरी हो चुकी है। जिनमें से 175 वाहन 50 लाख से ज्यादा की कीमत के हैं। यह अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
9 दिनों में होगी 4,000 वाहनों की डिलीवरी
इस बार बड़ी बात यह भी है कि इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री तेजी के साथ हो रही है। इलेक्ट्रिक वाहन भी काफी ज्यादा बिक रहे हैं। अनुमान लगाया गया है कि नवरात्रि के 9 दिनों में 4,000 वाहनों की डिलीवरी की जाएगी। लेकिन शुरुआत के कुल चार दिनों में 2000 में डिलीवरी हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार ज्यादा वाहनों की डिलीवरी की जाएगी।
दिवाली से पहले अच्छी बिक्री
इस बार इन चार दिन में 1200 स्कूटी-बाइक और 800 वाहन चार पहिया के बिके हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग महंगे वाहनों को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हिंदू धर्म में मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में वाहन खरीदना ज्यादा अच्छा होता है। इस वजह से लोग इन दिनों तेजी के साथ वाहन खरीदने हैं। दिवाली से पहले इस बार वाहनों की बिक्री काफी ज्यादा अधिक देखने को मिल रही है।