Greater Noida News : शहर में स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में एक मासूम बच्चे का गलत ऑपरेशन कर दिया गया। इस मामले में अब डॉक्टर पर धमकी देने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। बच्चे के पिता का आरोप है कि माफी मांगने के बजाय डॉक्टर साहब और उनके साथी बोल रहे हैं कि हम कोर्ट से केस निपटा लेंगे। इसको लेकर पीड़ित काफी परेशान है। उनका कहना है कि गलत करने के बावजूद भी डॉक्टर अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अस्पताल को सील करवाने की मांग की है।
डॉक्टर बना रहे पीड़ित पर दवाब
नितिन भाटी ने बताया, "कुछ मीडिया चैनल पर चल रहा है कि आरोपी डॉक्टर ने उनसे माफी मांग ली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वैसे भी मैं इसमें कानूनी कार्रवाई चाहता हूं। मुझे इसमें इंसाफ चाहिए। मेरे बेटे का जिस अस्पताल और डॉक्टर ने फर्जी इलाज किया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग है। ऐसे अस्पताल को सील करना चाहिए, जो फर्जी ऑप्रेशन करके पैसे ठगते है। इसके अलावा मैंने डॉक्टर से कोई संपर्क नहीं किया, लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टर मुझ पर दवाब बनाने का प्रयास कर रहे है। इस मामले में अभी तक बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल का मामला
नितिन भाटी ने बताया कि उनके 7 साल के बेटे युधिष्ठिर भाटी की आंख में दिक्कत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को गामा-1 में स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में डॉक्टर आनंद वर्मा को दिखाए। डॉक्टर आनंद वर्मा ने बताया कि इसकी सीधी आंख में कुछ दिक्कत है, उसके लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। नितिन भाटी अपने बेटे के इलाज के लिए मान गए और ऑपरेशन की तैयारी शुरू करवा दी।
ऑपरेशन के नाम पर 45 हजार रुपये लिए
पीड़ित पिता नितिन भाटी ने बताया कि 12 नवंबर को सुबह 8:00 बजे डॉक्टर आनंद वर्मा ने युधिष्ठिर भाटी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद आनंद ने बोला कि ऑपरेशन सफल हुआ है। अब आपका बेटा बिल्कुल ठीक है। उसकी आंख में प्लास्टिक जैसी धातु मिली है, जिसको निकाल दिया गया है। ऑपरेशन के लिए सुनील भाटी ने आनंद वर्मा को 45,000 रुपये दिए थे।
डॉक्टर से सवाल-जवाब किए तो...
ऑपरेशन के बाद नितिन भाटी अपने बेटे को घर लेकर आए। वहां पर नितिन भाटी की मां ने जब अपने पोते को देखा तो हैरान हो गई। नितिन भाटी की मां ने कहा कि उल्टी आंख का ऑपरेशन क्यों करवा दिया है? दिक्कत तो सीधी आंख में थी। इसके बाद नितिन भाटी वापस अस्पताल गए और डॉक्टर से सवाल-जवाब किया।
पुलिस के पास पहुंचा मामला
नितिन भाटी ने बताया कि इस पर डॉक्टर और उसकी स्टाफ टीम ने उनके साथ बदतमीजी की। इसके बाद मामले की जानकारी पीड़ित के द्वारा पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ है। अगर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मामला उनके पास ट्रांसफर होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।