Tricity Today | कैलाश अस्पताल के सामने फुट ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू
Greater Noida News : आपके पसंदीदा न्यूज़ वेबपोर्टल "ट्राईसिटी टुडे" के द्वारा लगातार जिले के गंभीर मुद्दों को उठाया जा रहा हैं। इनमें से एक ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ईस्ट में फुट ओवरब्रिज की समस्या है। इसको लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की थीं। अब वह दिन आ गया, जब फुट ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया। ग्रेटर नोएडा में कैलाश अस्पताल के सामने फुट ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है। फिलहाल, खुदाई चल रही है।
दिसंबर 2023 में शुरू होना था काम
ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म और कैलाश हॉस्पिटल के सामने दो फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए लॉयन्स इंडिया लिमिटेड कंपनी को टेंडर हुआ है। वैसे इस कंपनी को दिसंबर 2023 में काम शुरू करना था, लेकिन करीब 9 महीने देरी से काम शुरू हुआ। इससे लोगों को दिक्कतें हुई, लेकिन अब उसका समाधान होने जा रहा है।
रोजाना सैकड़ों लोग करते हैं सड़क पार
ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म और कैलाश हॉस्पिटल के सामने काफी संख्या में लोग सड़क क्रॉस करते हैं। जगत फार्म के सामने हर रोज हजारों की संख्या में स्टूडेंट जगत फार्म से नॉलेज पार्क की ओर आते-जाते हैं। जिससे कासना सूरजपुर रोड पर अधिक ट्रैफिक होने के चलते जान जोखिम में डालकर निकलते हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने सूरजपुर कासना रोड पर जगत फार्म और कैलाश हॉस्पिटल के सामने फुट ओवरब्रिज बनाने का फैसला लिया था।
सीईओ रवि कुमार एनजी ने ट्राईसिटी टुडे को बताई देरी की सच्चाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने देरी का कारण ट्राईसिटी टुडे को बताया है। उन्होंने बताया, "जहां पर फुट ओवरब्रिज बन रहा है। वहां पर काफी संख्या में पेड़ थे। जिसको लेकर एनजीटी में मामला गया। वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही पेड़ों को काटा गया है। अब बहुत जल्द फुट ओवरब्रिज बन जाएगा। इससे रोजाना सैकड़ों लोगों को फायदा होगा।"