मंगलायतन, एमिटी और महात्मा गांधी मिशन यूनिवर्सिटी को मिली जमीन, ये बड़े नाम लाइन में लगे 

यमुना अथॉरिटी क्षेत्र बनेगा एजुकेशन हब : मंगलायतन, एमिटी और महात्मा गांधी मिशन यूनिवर्सिटी को मिली जमीन, ये बड़े नाम लाइन में लगे 

मंगलायतन, एमिटी और महात्मा गांधी मिशन यूनिवर्सिटी को मिली जमीन, ये बड़े नाम लाइन में लगे 

Tricity Today | Symbolic Image

Greater Noida News : यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने आज शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए तीन प्रमुख यूनिवर्सिटीज को भूमि आवंटित किया है। यह कदम न केवल क्षेत्र के विकास को गति देगा, बल्कि यमुना अथॉरिटी क्षेत्र को एक प्रमुख एजुकेशन हब के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा। आवंटित की गई विश्वविद्यालयों में मंगलायतन यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी और महात्मा गांधी मिशन यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इसकी जानकारी प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने दी है। 

पहली यूनिवर्सिटी 
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मंगलायतन यूनिवर्सिटी (Mangalyatan University) की स्थापना रांची, अलीगढ़, पंजाब, सिक्किम और ईटानगर में पहले से हो चुकी है। इस विश्वविद्यालय के कई स्कूल भी हैं और अब यह यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में अपनी नई यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रहा है। इससे स्थानीय छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा का लाभ मिलेगा और यह क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

NAAC से A+ वाली एमिटी भी शामिल 
दूसरी ओर, एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) को भी इस क्षेत्र में भूमि आवंटित की गई है। यह विश्वविद्यालय भारत के 12 विभिन्न स्थानों पर संचालित होता है और 15 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों के माध्यम से भी शिक्षा प्रदान करता है। एमिटी के पास NAAC से A+ मान्यता है, जो इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है। इस विश्वविद्यालय में सीबीएस और आईवी पाठ्यक्रम भी चलाए जाते हैं, जिससे छात्रों को बेहतर करियर अवसर प्राप्त होंगे।

महाराष्ट्र से ग्रेटर नोएडा में आई यूनिवर्सिटी 
महात्मा गांधी मिशन यूनिवर्सिटी (Mahatma Gandhi Mission University) एक प्रतिष्ठित समूह है, जो पहली बार उत्तर प्रदेश में अपनी शाखा स्थापित कर रहा है। इसके अंतर्गत पांच मेडिकल कॉलेज और कई स्कूल संचालित हैं। यह समूह महाराष्ट्र का है और इसके पहले नरसीमुंजी विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। अब महात्मा गांधी मिशन यूनिवर्सिटी भी इस क्षेत्र में आकर शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने में मदद करेगी। यमुना अथॉरिटी ने इस मौके पर बताया कि इस भूमि आवंटन के साथ ही क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना भी की जाएगी। आने वाले सप्ताह में नौ नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी, जिससे और भी कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह भी मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित की जाएगी। 

बड़े नाम इस क्षेत्र में शामिल होने की योजना 
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस प्रकार, यमुना अथॉरिटी क्षेत्र अब शिक्षा के एक प्रमुख हब के रूप में विकसित हो रहा है। उनका मानना है कि यह कदम छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा। सभी संबंधित विश्वविद्यालयों को भूमि आवंटित कर दी गई है और जल्द ही और भी बड़े नाम इस क्षेत्र में शामिल होने की योजना बना रहे
हैं। 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.