Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण ने सैकड़ों लोगों को दिवाली का तोहफा दे दिया है। सोमवार को यमुना प्राधिकरण ने गांव धनौरी में अर्जित 473.2033 हेक्टेयर भूमि के सापेक्ष 672 भूस्वामियों को 7 प्रतिशत आबादी भूखंडों का आवंटन किया। विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने इस ड्रा प्रक्रिया को सफलतापूर्वक हुआ।
मौके पर ये अफसर मौजूद रहे
ड्रा प्रक्रिया के दौरान समिति के सदस्य विशेष कार्याधिकारी एवं महाप्रबंधक-परियोजना राजेश कुमार, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक-वित्त बिशम्भर बाबू, तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार प्रभात राय, तहसीलदार हरि प्रताप समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यमुना प्राधिकरण की साइट पर उपलोड पूरी लिस्ट
इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार मनीष कुमार और संजय सिंह भी मौजूद रहे। प्राधिकरण ने पात्र आवंटियों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है। ड्रा के दौरान ग्राम धनौरी के बड़ी संख्या में भूस्वामी उपस्थित रहे, जो इस आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा बने।