वीडियो सामने आया, लापरवाही बनी वजह

ग्रेटर नोएडा में योगी आदित्यनाथ का काफिला ट्रैफिक जाम में फंसा : वीडियो सामने आया, लापरवाही बनी वजह

वीडियो सामने आया, लापरवाही बनी वजह

Tricity Today | जाम

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण हालात बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। मंगलवार शाम को हुई बारिश के कारण शहर के प्रमुख हिस्सों में जलभराव हो गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश का सबसे बुरा असर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर दिखा, जहां पानी भरने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला भी ट्रैफिक जाम में फंस गया। निरीक्षण कर रहे थे सीएम 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में एक महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को होने वाले एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। वापस लौटते समय जब उनका काफिला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के अंडरपास गुजरना था, तो इंडिया एक्सपो मार्ट के सामने अंडरपास में भारी जलभराव हो गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

अंडरपास में कई फुट तक भरा पानी 
पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के काफिले को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन अंडरपास के पास पहले से खड़ी गाड़ियों की वजह से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। अंडरपास में कई फुट तक पानी भरा होने के कारण वाहनों का निकलना असंभव हो गया। इस स्थिति को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की और मुख्यमंत्री के काफिले को परी चौक के रास्ते गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचाया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 
इस अप्रत्याशित घटना ने पुलिस और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौके पर मौजूद कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिनमें मुख्यमंत्री का काफिला जाम में फंसा दिख रहा है। स्थानीय नागरिक पुलिस, प्रशासन और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, और हर साल मानसून के दौरान इसी जगह पर जलभराव की समस्या की ओर इशारा कर रहे हैं।

शहर के लोगों का कहा
शहर के लोगों का कहना है कि जब पिछले दो दिनों से बारिश हो रही थी, तो पुलिस और प्रशासन को पहले से सतर्क रहना चाहिए था और मुख्यमंत्री के काफिले को इस जलभराव वाले मार्ग से न ले जाया जाता। साथ ही, लोगों ने इस घटना को ग्रेटर नोएडा में हो रहे अन्य अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के प्रबंधन से भी जोड़ते हुए कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान अव्यवस्था सामने आई है।

पाठक ने उपलब्ध करवाया वीडियो
यह वीडियो ट्राईसिटी टुडे के पाठक ने उपलब्ध करवाया है। पाठक ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वह मौक़े पर ही मौजूद थे। उन्होंने देखा कि किस तरह लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री के क़ाफ़िले को ट्रैफ़िक जाम में रुकना पड़ा। आनन-फ़ानन में मुख्यमंत्री को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचाने के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया। यह घटना न सिर्फ शहर के पुलिस और प्रशासन की खामियों को उजागर करती है, बल्कि भविष्य में बेहतर तैयारी और सतर्कता की आवश्यकता पर भी जोर देती है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.