Tricity Today | जाम
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण हालात बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। मंगलवार शाम को हुई बारिश के कारण शहर के प्रमुख हिस्सों में जलभराव हो गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश का सबसे बुरा असर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर दिखा, जहां पानी भरने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला भी ट्रैफिक जाम में फंस गया।निरीक्षण कर रहे थे सीएमग्रेटर नोएडा में योगी आदित्यनाथ का काफिला ट्रैफिक जाम में फंसा, वीडियो सामने आया, लापरवाही बनी वजह @myogiadityanath @OfficialGNIDA @noidapolice #GreaerNoida #YogiAditynath pic.twitter.com/SS3qH5waKy
— Tricity Today (@tricitytoday) September 10, 2024