योगी आदित्यनाथ ने नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर दिया जोर, कहा- रैपिड रेल और मेट्रो से जुड़ेगा जेवर

खास खबर : योगी आदित्यनाथ ने नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर दिया जोर, कहा- रैपिड रेल और मेट्रो से जुड़ेगा जेवर

योगी आदित्यनाथ ने नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर दिया जोर, कहा- रैपिड रेल और मेट्रो से जुड़ेगा जेवर

Tricity Today | Yogi Adityanath

Greater Noida News : जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर योगी आदित्यनाथ ने बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता योगी आदित्यनाथ ने खुद की। बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, एनएचएआई और यूपी के कई दिग्गज अफसर मौजूद रहे। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा एयरपोर्ट को मेट्रो, हाई स्पीड रैपिड रेल और रोड से सीधी व बेहतरीन कनेक्टिविटी पर चर्चा हुई।

आज जेवर की पहचान एयरपोर्ट से : योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि जेवर का पूरा क्षेत्र कुछ वर्षों पहले तक अपराध की जद में था। दिनदहाड़े छिनैती और लूट होती थीं, लेकिन आज इसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हो रही है। अब हमें इस एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी पर काम करना है। देश के किसी भी कोने से आने व्यक्ति व्यक्ति को नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस पर काम करना है।

रैपिड रेल और मेट्रो एक बेहतर विकल्प : योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी प्रस्तावित है। अगले कुछ वर्षों में यह एनसीआर का सबसे विकसित क्षेत्र होगा। जेवर एयरपोर्ट एयर कार्गो का बड़ा हब बनने जा रहा है। अनुमान के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट 2024-25 में 65 लाख यात्रियों (प्रतिवर्ष) को सेवाएं देगा। उसके बाद वर्ष 2042-43 तक बढ़कर 7 करोड़ प्रति वर्ष होने की संभावना है। जेवर एयरपोर्ट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनेक्ट किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए रैपिड रेल और मेट्रो एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

कौन से चरण का काम कितने वर्षों में पूरा होगा और कितने रुपए खर्च होंगे
नोएडा एयरपोर्ट 6,200 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जा रहा है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण 4 चरण में किया जाएगा। पहला चरण 2024 तक पूरा होगा। इसमें 1,334 हेक्टेयर जमीन का विकास होगा। पहले चरण में 12 मिलियन क्षमता पैसेंजर के साथ निर्माण कार्य शुरू होगा। दूसरे चरण साल 2032 तक पूरा होगा। तीसरा चरण 2037 और चौथा चरण 2050 तक पूरा होगा।

नोएडा एयरपोर्ट ने बदली गौतमबुद्ध नगर की सूरत
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरे भारत का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। इसको योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के नाम से जाना जाता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने के बाद गौतमबुद्ध नगर की सूरत बदल गई है। जिस जमीन पर नोएडा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, वहां पर कभी कौड़ियों के भाव में जमीन बेची जाती थी। आज के समय में हालात आपके सामने है। जिस जमीन को खरीदने के लिए कोई व्यक्ति नहीं आता था, उस जमीन को खरीदने के लिए आज हजारों लोगों की लाइन खड़ी हुई है। यह सब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बदौलत हुआ है।

रेल और सड़क से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 
जेवर के पास देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना यमुना अथाॅरिटी ने बनाई है। दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर पड़ने वाले चोला रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट के पास से होते हुए पलवल तक जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही चोला से लेकर पलवल तक एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल से लगते हुए रेलवे लाइन निकाली जाएगी। वहीं, इसके अलावा चोला और वैर रेलवे स्टेशन के बीच में लॉजिस्टिक्स हब बनाया जाएगा। लॉजिस्टिक्स हब में कंपनी वेयर हाउस बनाएगी। जिससे कंपनी अपना माल देश-विदेश में रेल नेटवर्क के जरिए कहीं भी भेज सके।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.