Tricity Today | जेवर एयरपोर्ट की साइट के बाद हाईलेवल बैठक शुरू
Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा किया और निर्माण कार्य की समीक्षा की। हालांकि, तेज बारिश हो रही थी। फिर भी मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा इंडिया एक्सपो मार्ट तक पहुंचा। बारिश के बावजूद योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और संतुष्टि जताई। एक्सपो मार्ट के बाद, मुख्यमंत्री शाम 6 बजे गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के लिए रवाना हो गए।
एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति पर चर्चा
एयरपोर्ट के दौरे के दौरान संबंधित अधिकारियों ने एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना की समीक्षा की और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद डॉ.महेश शर्मा सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ शामिल होंगे मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि 11 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विश्वभर से उद्यमी, उद्योगपति और कई देशों के नेता शामिल होंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर सीधे एक्सपो मार्ट में बने हेलीपैड पर लैंड करेगा, जहां योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे और कार्यक्रम का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे।
सुरक्षा पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों, पुलिस और प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर गहन समीक्षा की जाएगी।