Tricity Today | पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल लाने वाले प्रवीण कुमार से मिले योगी आदित्यनाथ
Greater Noida News : पेरिस पैरालंपिक 2024 में ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले ग्रेटर नोएडा के जेवर निवासी प्रवीण कुमार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। आज 11 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम के दौरान प्रवीण कुमार, उनके माता-पिता और कोच से मुलाकात की। इस दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रवीण कुमार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूरे देश के लिए गर्व की बात
ग्रामीण पृष्ठभूमि और किसान परिवार में जन्मे प्रवीण कुमार ने अपनी लगन के अलावा कठिन मेहनत से पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल जेवर, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवीण कुमार की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "यह सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि जेवर के प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ऊंची कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है।"
मेरी सफलता देगी कई लोगों को प्रेरणा : प्रवीण कुमार
स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार ने इस मौके पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, "देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। यह जीत उन सभी के लिए है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता से कई लोग प्रेरणा लेकर अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएंगे।" इस अवसर पर प्रवीण कुमार के कोच सतपाल सिंह, उनके पिता अमरपाल सिंह, माता निर्दोष देवी, मुकेश सिंह प्रधान, अंकुर कुमार और सुधीर त्यागी भी उपस्थित रहे।
ये दिग्गज लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षात्कार किया।